भारतीय सेना को बधाई – डॉ. मनमोहन वैद्य
दिल्ली
29 सितम्बर 2016 . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय भारतीय प्रचार
प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य ने एक वक्तव्य द्वारा भारतीय सेना को बधाई दी
है।
डॉ. मनमोहन वैद्य ने कहा कि सेना ने अपनी निश्चयात्मक सैनिक कार्यवाही द्वारा
आतंकवादियों के ठिकाने ध्वस्त कर अपनी मार क्षमता सिद्ध की है, भारतीय
सेना को बधाई. ऐसे समय अपने आपसी मतभेद एक किनारे रखकर और भी कार्यवाही
के लिए सम्पूर्ण देश भारत सरकार के साथ खड़ा है.