Vsk Jodhpur

पाथेयकण पाठक सम्मेलन का हुआ आयोजन

बालोतरा पाक्षिक पत्रिका के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर शुक्रवार को स्थानीय डंूगर भवन में पाठक सम्मेलन का आयोजन किया गया।

सम्मेलन के दौरान मुख्यवक्ता डॉ. शांतिलाल चौपड़ा ने कहा कि सृजन शक्ति का संगठन आज की आवश्यकता है। उन्होंने संस्कारित व्यक्ति के निर्माण को रेखांकित करते हुए उसके माध्यम से समाज व राष्ट्र के निर्माण की आवश्यकता में पाथेयकण की भूमिका पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व विभाग प्रचार प्रमुख अजय कुमार गुप्ता ने पाथेयकण के इतिहास व वर्तमान स्थिति की संक्षिप्त जानकारी दी। गुप्ता ने कहा वर्तमान में इसकी एक लाख तैतीस हजार प्रतियां छप रही है। भविष्य में इसे पांच लाख तक करने की योजना है। सम्मेलन में सुरेश चितारा, अशोक व्यास, सुरेंद्र जैन, चेतनप्रकाश गोयल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में पाथेयकण के रजत जयंति वर्ष के प्रांतीय सदस्य सुरंगीलाल सालेचा ने धन्यवाद ज्ञापित किया .

सोशल शेयर बटन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Archives

Recent Stories

Scroll to Top