Vishwa Samvad Kendra Jodhpur

400KM के दायरे में दुश्मन की एक-एक मिसाइल को खा लेता है  से कोई नहीं बचा पाएगा

Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Email

S-400: दुश्मन की मिसाइलों का ‘सुदर्शन चक्र’S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को भारत ने ‘सुदर्शन चक्र’ नाम दिया है, और इसकी सबसे बड़ी ताकत इसकी 400 किमी तक की मारक क्षमता है।

यह सिस्टम दुश्मन के फाइटर जेट, क्रूज मिसाइल, बैलिस्टिक मिसाइल, ड्रोन और AWACS जैसे हाई-वैल्यू टारगेट्स को भी ट्रैक कर तुरंत नष्ट कर सकता है।S-400 का रडार 600 किमी दूर तक 300 लक्ष्यों को ट्रैक कर सकता है और एक साथ 36 टारगेट्स को निशाना बना सकता है।

इसमें चार तरह की मिसाइलें होती हैं (40, 120, 250, 400 किमी रेंज), जो अलग-अलग दूरी और ऊंचाई के टारगेट्स के लिए डिजाइन की गई हैं।S-400 एक बार में 72 मिसाइलें छोड़ सकता है और इसकी तैनाती में सिर्फ 5-10 मिनट लगते हैं।

यह सिस्टम -50°C से -70°C तापमान में भी काम कर सकता है और 100 फीट से 40,000 फीट तक उड़ने वाले टारगेट्स को मार गिरा सकता है।

निष्कर्ष:S-400 की 400 किमी तक की रेंज और मल्टी-टारगेट एंगेजमेंट क्षमता इसे दुश्मन की मिसाइलों के लिए ‘अजेय’ बनाती है। इसकी वजह से दुश्मन की कोई भी मिसाइल या विमान भारतीय सीमा में सुरक्षित नहीं रह सकता

Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Email
Tags
Archives
Scroll to Top