रूस ने यूक्रेन पर युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है। इस हमले में रूसी सेना ने 8 और 9 जून की रात को यूक्रेन पर 499 ड्रोन और मिसाइल दागे, जिसमें 479 शाहेद और डिकॉय ड्रोन, 4 ख-47M2 “किंजाल” एयरोबैलिस्टिक मिसाइल, 10 ख-101 क्रूज मिसाइल, 3 ख-22 क्रूज मिसाइल, 2 ख-31P एंटी-रडार मिसाइल और 1 ख-35 क्रूज मिसाइल शामिल थीं।
यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार, इनमें से अधिकांश हमले नाकाम कर दिए गए। यूक्रेनी बलों ने 292 ड्रोन और मिसाइल को गिराया, जबकि 187 को इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम से बाधित किया गया। यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि इन हमलों में सिर्फ 10 प्रोजेक्टाइल अपने लक्ष्य तक पहुंच पाए और इससे एक व्यक्ति घायल हुआ, हालांकि कुछ अन्य स्रोतों में एक मौत और कई घायलों की भी सूचना है।
इस हमले का मुख्य निशाना यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्रों में स्थित एक सैन्य एयरफील्ड था, जो डुबनो में पोलैंड की सीमा से करीब 60 किलोमीटर दूर है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस हमले को यूक्रेन द्वारा पिछले सप्ताह रूसी एयरबेस पर किए गए ड्रोन हमलों के जवाब में बताया है।
इस बड़े हमले के साथ ही रूस ने यूक्रेन के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी मोर्चों पर जमीनी हमले भी तेज कर दिए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने लोगों से हवाई हमलों की चेतावनी पर ध्यान देने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।