भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्टील और एल्युमिनियम पर लगाए गए भारी टैरिफ के जवाब में विश्व व्यापार संगठन (WTO) में अमेरिकी उत्पादों पर जवाबी शुल्क (retaliatory duties) लगाने का प्रस्ताव दिया है। यह ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में भारत की पहली सीधी प्रतिक्रिया है।
भारत ने WTO को बताया कि अमेरिकी टैरिफ से भारतीय निर्यात को $7.6 अरब का नुकसान हो रहा है, और इसी के बराबर अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगाने की योजना है।
India proposes to impose retaliatory duties against the US over American tariffs on steel and aluminium in the WTO.#India #US #Tariffs pic.twitter.com/u394fSfTZh
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 13, 2025
प्रस्तावित जवाबी शुल्क से अमेरिकी निर्यातकों पर असर पड़ेगा और दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ता पर भी इसका असर पड़ सकता है।
भारत ने अप्रैल में अमेरिका से WTO के तहत परामर्श मांगा था, लेकिन अमेरिका ने अपने टैरिफ को ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ के नाम पर सही ठहराया और इसे ‘सुरक्षात्मक उपाय’ (safeguard measures) मानने से इनकार कर दिया।
भारत का यह कदम दिखाता है कि वह अब सख्त रुख अपनाने को तैयार है और जरूरत पड़ी तो जून से जवाबी शुल्क लागू कर सकता है।
भारत ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वह अपने व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगा और अमेरिकी टैरिफ का जवाब उसी की भाषा में देगा।