कक्कनाड़ स्थित ‘जीसस जनरेशन ऑडिटोरियम’ में रविवार को आयोजित एक 40‑दिनीय प्रार्थना बैठक के दौरान विश्व शांति के लिए धार्मिक समारोह में करीब 20 देशों के झंडे फहराए गए। इस कार्यक्रम में पाकिस्तान और चीन के झंडों को भी शामिल किया गया, जिससे बहुसंख्यक प्रतिक्रिया उत्पन्न हुई ।
पश्चिमी कोचि के उडयमपेरूर पुलिस ने भाजपा नेता श्रीकुट्टन थुंडाथिल की शिकायत पर मामला दर्ज किया। आरोप हैं कि यह कार्य धार्मिक और क्षेत्रीय समूहों में छेड़छाड़ करने जैसा है, जो कि भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 196(1)(a) एवं राष्ट्रीय सम्मान अपमान संरक्षण कानून की धारा 2 के तहत आता है ।
पुलिस ने झंडों को जब्त कर लिया है और ऑडिटोरियम संचालक, आयोजक दीपक जैकब और आयोजन का नेतृत्व करने वाले चर्च पादरी को आरोपी बनाया गया है ।
इस घटना के बाद भाजपा ने केंद्रीय एजेंसी एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) को मामला सौंपने की मांग की है, यह आरोप लगाते हुए कि कार्यक्रम में विदेशी झंडे लगाकर राष्ट्रहित एवं एकता को तोड़ने का प्रयास किया गया।
केरल: कक्कनाड़ प्रार्थना बैठक में पकिस्तान और चीन के झंडे लहराने का मामला, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, भाजपा की NIA जांच की मांग
-
Mananya Singh
- 13 June 2025
- 6:13 pm