प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे NaMo App पर आयोजित सर्वे में भाग लें और बीते 11 वर्षों में भारत की विकास यात्रा पर अपने विचार साझा करें। इस ‘जन मन सर्वे’ का उद्देश्य नागरिकों की राय जानना है—चाहे वह आर्थिक विकास, कल्याणकारी योजनाएं, आधारभूत ढांचा, डिजिटल इंडिया जैसी पहलों या अन्य राष्ट्रीय मुद्दों पर हो।
Your views matter the most! Take part in this survey on the NaMo App and let us know how you view India’s growth journey over the last 11 years. #11YearsOfSeva https://t.co/HSPUQwa4g1
— Narendra Modi (@narendramodi) June 9, 2025
यह सर्वे NaMo App पर सभी नागरिकों के लिए खुला है। आप NaMo App डाउनलोड कर या पोर्टल पर जाकर, अपना मोबाइल नंबर डालकर या QR कोड स्कैन कर सर्वे में भाग ले सकते हैं। सरकार इस फीडबैक को भविष्य की नीतियों और योजनाओं को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा, “आपकी राय सबसे महत्वपूर्ण है! NaMo App पर इस सर्वे में भाग लें और बताएं कि बीते 11 वर्षों में भारत की विकास यात्रा को आप कैसे देखते हैं।” यह पहल नागरिक-केन्द्रित नीति निर्माण और लोकतांत्रिक भागीदारी को और मजबूत बनाती है।