Vsk Jodhpur

ये देश का क्या हाल करना चाहते हैं? तुष्टिकरण की नीति से आख़िर क्या हासिल करना चाहती हैं कांग्रेस सरकार

ऊपर आप पढ़ सकते है इंडियन एक्सप्रेस में छपी ख़बर की क्लिप – आप क्या सोचते है इस बारे में ?

जोधपुर । इंडियन एक्सप्रेस के १९ जनवरी के अंक में छपी एक ख़बर ने फिर देश की जनता को यह बतला दिया है की कांग्रेस सरकार की नीति देश हित की कभी हो नही सकती। उसका हित तो तुष्टिकरण की नीति से अपना वोट बैंक का हित साधने में ही है ।

इंडियन एक्सप्रेस के सवांददाता श्री जे पी यादव ने अपनी ख़बर में लिखा है कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सी पी जोशी ने तय किया की, मुस्लिमो को बीपीएल में शामिल किया जाएगा । लेकिन मुस्लिम शब्द कही परेशानी खड़ी न करदे इसलिए मुस्लिम शब्द को मायानोरीटी से बदलने कि इक साजिश रची है। मगर कांग्रेस कि मंशा साफ़ जाहिर हो रही है कि वो मुस्लिम तुष्टिकरण में ही अपना, अपने नेताओ और देश का हित समझती है और देश की जनता को मात्र बेवकूफ । और माने भी क्यों नही , क्योंकि इस देश कि जनता रहती भी तो बेखबर हैं। मगर कर रहे हम ख़बर की समय रहते नही चेते तो आपके अपने अधिकार जिनके आप है हकदार छीनते चले जायेंगे यह मुस्लिम तुष्टिकरण के ठेकेदार
सोशल शेयर बटन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Archives

Recent Stories

Scroll to Top