भारत ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ (अवांछित व्यक्ति) घोषित कर देश छोड़ने का आदेश दिया है। आरोप है कि उक्त अधिकारी अपने राजनयिक पद की गरिमा के अनुरूप आचरण नहीं कर रहे थे और संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त थे। भारत सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायोग के चार्ज द’अफेयर्स को 13 मई 2025 को इस संबंध में औपचारिक विरोध पत्र (डिमार्शे) भी सौंपा। अधिकारी को 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है।
यह कदम भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य और सुरक्षा घटनाक्रम के मद्देनजर दोनों देशों के बीच बढ़ते राजनयिक तनाव के बीच उठाया गया है।
Press Release: Pakistani official declared persona non grata
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) May 13, 2025
🔗 https://t.co/EAexNygjQc