Vishwa Samvad Kendra Jodhpur

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में 3 लश्कर-ए-तैयबा (LeT) आतंकवादी ढेर, दो की पहचान हुई

Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Email

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के केलर इलाके में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में तीन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) आतंकवादियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ खुफिया सूचना के आधार पर शुरू की गई थी। तीन में से दो आतंकियों की पहचान हो चुकी है, जबकि तीसरे की पहचान की पुष्टि होना बाकी है।


मारे गए आतंकियों की पहचान
1. शाहिद कुट्टे
पिता: मोहम्मद यूसुफ कुट्टे
निवासी: छोटिपोरा हीरपोरा, शोपियां
संगठन: लश्कर-ए-तैयबा (LeT), श्रेणी-A
आतंकी बनने की तारीख: 8 मार्च 2023
आपराधिक गतिविधियाँ: 8 अप्रैल 2024 को डेनिश रिसॉर्ट पर फायरिंग, जिसमें दो जर्मन पर्यटक और एक ड्राइवर घायल हुए। 18 मई 2024 को हीरपोरा, शोपियां में बीजेपी सरपंच की हत्या। 3 फरवरी 2025 को बेहिबाग, कुलगाम में TA जवान की हत्या में संलिप्तता की आशंका।

2. अदनान शफी डार
पिता: मोहम्मद शफी डार
निवासी: वंदूना मेलहोरा, शोपियां
संगठन: लश्कर-ए-तैयबा (LeT), श्रेणी-C
आतंकी बनने की तारीख: 18 अक्टूबर 2024

आपराधिक गतिविधि: 18 अक्टूबर 2024 को वाची, शोपियां में एक गैर-स्थानीय मजदूर की हत्या।

3. तीसरे आतंकी की पहचान अभी नहीं हो पाई है। सुरक्षाबल उसकी शिनाख्त में जुटे हैं।
सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई को इलाके में शांति बहाली की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Email
Archives
Scroll to Top