विद्याभारती जोधपुर प्रान्त की प्रान्तीय प्रधानाचार्य बैठक संपन्न
विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध विद्याभारती जोधपुर प्रान्त का प्रान्तीय प्रधानाचार्य बैठक के अन्तिम दिन प्रान्त के प्रान्त प्रचारक श्री चन्द्रशेख जी सहप्रान्त प्रचारक श्री योगेन्द्र जी प्रान्त मंत्री श्री अमृत लाल जी दैया, सचिव श्री महेंन्द्र कुमार जी दवे, निरिक्षक श्री गंगाविष्णु जी, सदस्य श्री सत्यपाल जी हर्ष, सेवा प्रमुख श्री रूद्रकुमार जी शर्मा, शिशुवाटिका प्रमुख श्री राजकुमार जी जोधपुर प्रबन्ध समिति आदर्श विद्यामन्दिर के उपाध्यक्ष श्री निर्मल जी गहलोत, व्यवस्था प्रमुख श्री पारस जी जैन सचिव श्री संग्राम जी काला सहित अनेकों गणमान लोग उपस्थित थे।
प्रबन्ध समिति आदर्श विद्यामन्दिर के सचिव संग्राम जी काला ने बताया कि प्रान्त के सदस्य श्री सत्यपाल जी हर्ष , श्री चन्द्रशेखर जी व अमृत लाल जी दैया ने माॅं शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर समापन सत्र का शुभारम्भ किया। उपेक्षित जन शिक्षा निधि में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले विद्यालयों को पुरस्कार दिये गये।
प्रबन्ध समिति आदर्श विद्यामन्दिर के सचिव संग्राम जी काला ने बताया कि प्रान्त के सदस्य श्री सत्यपाल जी हर्ष , श्री चन्द्रशेखर जी व अमृत लाल जी दैया ने माॅं शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर समापन सत्र का शुभारम्भ किया। उपेक्षित जन शिक्षा निधि में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले विद्यालयों को पुरस्कार दिये गये।