Vishwa Samvad Kendra Jodhpur

TRANDING
TRANDING
TRANDING

भारतीय नववर्ष 2073 का पहला कार्यक्रम – स्नेहमिलन सम्पन्न

Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Email

भारतीय नववर्ष 2073 का पहला कार्यक्रम – स्नेहमिलनसम्पन्न

प्रान्त प्रचारक मान. चन्द्रशेखर  उध्बोधन देते हुए
जोधपुर, 06 अप्रेल। नववर्ष महोत्सव समिति के तत्वाधान में नववर्ष के आगमन पर समिति का प्रथम कार्यक्रम आज स्नेह मिलन व स्नेह भोज का आयोजन हुआ। समिति के सरंक्षक महापौर घनश्याम ओझा, राष्ट्रीय  स्वयंसेवक संघ जोधपुर प्रान्त के प्रान्त प्रचारक माननीय चन्द्रशेखर ,समिति के समन्वयक उपमहापौर देवेन्द्र सालेचा, समिति के अध्यक्ष नरेश  सुराणा एवं महासचिव निर्मल गहलोत ने भारतमाता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर नववर्ष स्नेह मिलन  कार्यक्रम का  शुभआरम्भ किया ।

राष्ट्रीय  स्वयंसेवक संघ जोधपुर प्रान्त के प्रान्त प्रचारक माननीय चन्द्रशेखर जी ने नववर्ष  की शुभकामनायें  देते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को हमें आँखे मूंद कर नहीं देखना है, हमें इसका आकलन करना होगा और परिवर्तन के लिए धैर्य रखते हुए सकारात्मक प्रयास करना होगा।  


नववर्ष महोत्सव समिति के अध्यक्ष नरेश सुराणा ने बताया कि  कमला नेहरू नगर स्थित आदर्श  वाटिका में नववर्ष की पूर्व संध्या पर स्नेह मिलन व स्नेह भोज में सभी को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक साहित्यकार, शिक्षाविद् एवं व्यवसायी आदि लोगों ने भाग लिया एवं भारतीय नववर्ष को परम्परागत तरीके से मनाने का संकल्प लिया। 
नृत्य का एक दृश्य

समिति की सचिव एवं प्रतियोगिता आयोजन प्रमुख श्रीमती प्रीति गोयल ने बताया कि स्नेह मिलन पर बालक-बालिका एवं महिलाओं के लिए आयोजन स्थल पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय संस्कृति, संस्कार, भारतीय महापुरूषों एवं नववर्ष से सम्बन्धित प्रष्नोत्तरी की प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। पहला वर्ग में बच्चों से पूछे गये तथा प्रत्येक प्रष्नों के उत्तर पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया और दूसरा वर्ग में महिलाओं का वर्ग था उसमें भी प्रत्येक प्रष्न पर पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में आरती, हरप्रीत, तन्मय, प्रीति, सिद्धार्थ, अनिल, पुष्पा को पुरस्कार दिया गया। विजयी बालक – बालिकाओं को नववर्ष महोत्सव समिति के संरक्षक महापौर घनष्याम ओझा, समिति के समन्वयक उपमहापौर देवेन्द्र सालेचा, अध्यक्ष नरेश सुराणा, निर्मल गहलोत, जिला प्रमुख पूनाराम चैधरी, हेमन्त घोष, डाॅ. करणी सिंह खींची, डाॅ. सोहन चैधरी, महेन्द्र उपाध्याय, प्रवक्ता अनिल राखेचा ने पुरस्कार वितरण किये।

गेर नृत्य का दृश्य

समिति के महासचिव निर्मल गहलोत ने बताया कि जालोर के प्रसिद्ध कलाकार गैर नृत्य, भवाई नृत्य, कच्छी घोडी, मटकी नृत्य, भरत नाट्यम, एकल व सामूहिक नृत्य, भजन गायन, डांडिया नृत्य, मिमिक्री, जादूगर गोपाल की पोत्री बालिका विशखा जो कि कक्षा 7 वीं की विद्यार्थी है अपने जादू से सभी को आश्चर्यचकित व सभी का मन मोह लिया। 


समिति के कोषाध्यक्ष व स्नेह मिलन के संयोजक डाॅ. सोहन चौधरी ने बताया कि स्नेह मिलन में सांस्कृतिक प्रश्नोतरी व कार्यक्रम में बच्चों, महिलाओं ने अति उत्साह से भाग लिया पहले प्रश्नों के उतर देने की होड तथा अति उत्साह देखने का मिला तथा भजन संध्या में तो सभी  वनस मोर, वनस मोर का नारा लगा रहे थे। गैर में तो महिलाए  भी साथ नृत्य करने लगी।

समिति के संरक्षक रतनलाल डागा, घनश्याम ओझा, देवेन्द्र जोषी,  देवेन्द्र सालेचा, पूनाराम चौधरी, शैलाराम सारण, श्याम मनोहर, महेन्द्र दवे, नरेन्द्र कच्छवाह, गणेष बिजाणी, हेमन्त घोष, महेन्द्र मेघवाल, पूर्व महापौर संगीता सोलंकी, इन्द्रा राजपुरोहित, रतनलाल गुप्ता, पुष्पा जांगिड, हरिओम, डाॅ. करणीसिंह खींची, शिवकुमार सोनी, रामस्वरूप गोधा, पवन वैष्णव, बनाराम पंवार, सरदार जितेन्द्र सिंह, प्रतिपालसिंह वालेचा, नितेश शर्मा, हिम्मतसिंह रतनू, तथा जोधपुर के गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दी तथा भारतीय नववर्ष 2073 का स्वागत बडे धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया ।

नववर्ष पूर्व संध्या पर भव्य शुभकामना शोभायात्रा

समिति के महासचिव निर्मल गहलोत ने बताया नववर्ष की पूर्व संध्या पर नववर्ष शुभकामना शोभायात्रा निकाली जायेगी। जिसकी तैयारियों के लिए एक बैठक सरदारपुरा स्थित कार्यालय पर हुई जिसमें शोभायात्रा की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया। शोभात्रा में जालोर की गैर, नवदुर्गा की झांकिया, महापुरूषों की झांकिया, इस्काॅन की भजन मण्डली, जयपुर की प्रसिद्ध जिया बैण्ड के 51 वादक द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी जायेगी। भारतीय नववर्ष से सम्बन्धित एवं भारतीय संस्कृति से सम्बन्धित 21 झांकियाँ कल सायं 4 बजे घन्टाघर से होते हुए नई सड़क चैराहा, सोजती गेट, रेलवे स्टेषन, जालोरी गेट, गोल बिल्डिंग, सरदारपुरा बी रोड, राणीजी का मन्दिर, सरदारपुरा सी रोड़, होते हुए जलजोग चैराहा जायेगी तथा जलजोग चैराहा में अखण्ड भारत पर 2073 दीप प्रज्ज्वलित कर संतो द्वारा उद्बोधन कर नववर्ष की शुभकामनायें दंेगे।


समिति के प्रवक्ता अनिल राखेचा ने बताया कि शोभायात्रा के मार्ग पर व्यापारिक संघो, गणमान्य नागरिकों एवं विभिन्न समाजों द्वारा स्वागत किया जायेगा। 
बैठक में समिति के अध्यक्ष नरेश सुराणा, संरक्षक घनष्याम ओझा, निर्मल गहलोत, महेन्द्र मेघवाल, डाॅ. करणी सिंह खींची, नथाराम रिणवा, प्रति गोयल, रतन (काका), संगीता सोलंकी, मीना सांखला आदि नववर्ष समिति के सदस्य उपस्थित थे। 
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Email
Tags
Archives
Scroll to Top