Vsk Jodhpur

राष्ट्र सेविका समिति जालोर विभाग के 7 दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का समापन

राष्ट्र सेविका समिति ,जालोर विभाग के 7 दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का समापन श्री शांतिनाथ बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, जालोर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता महोदया मीना परमार और मुख्य अतिथि नम्रता जेथलिया ,वर्गाधिकारी भाग्यवती परमार, वर्ग कार्यवाहिका बाली सैन, प्रांत सह शारीरिक प्रमुख सुमन चौहान, भीनमाल जिला कार्यवाहीका उर्मिला खंडेलवाल के सानिध्य में कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ । अध्यक्ष उद्बोधन- मीना परमार द्वारा रहा।

कार्यक्रम में शिक्षार्थियों द्वारा वर्ग में सिखाए गए दंड , नियुद्ध , यष्टि , योगचाप , योगासन आदि का प्रत्यक्षिक के माध्यम से प्रदर्शन किया गया।वर्गाधिकारी ने वृत निवेदन में बताया कि इस कड़कड़ाती सर्दी में 30 दिसंबर 2025 से 05 जनवरी 2026 तक 7 दिवसीय प्रारंभिक वर्ग लगाया गया। इस वर्ग में जालोर विभाग के , 3 जिलों के 12 खण्डों से 141 शिक्षार्थी, 18 शिक्षिका, 20 प्रबंधिका, 3 अधिकारी, व्यवस्था में 4 सहित कुल 184 की संख्या रही। प्रात: 05: 30 से रात्रि 10:00 बजे तक की कठिन दिनचर्या और अनुशासन का पालन करते हुए इन दिनों में चिंतन सूत्र, योगासन, प्रातः शाखा, लेखन कार्य, बौद्धिक व बिंदु संकलन, आचार पध्दति, चर्चा, कार्यशाला, भजन- गीत अभ्यास, आनंद वेला आदि में भाग लेकर आत्म निर्माण किया।

1000022966

कार्यक्रम में जोधपुर प्रांत सह कार्यवाहिका श्रीमती गजेन्द्र कंवर बौद्धिक वक्ता की भूमिका में सद्गुण निर्मिति का केंद्र शाखा विषय पर उद्बोधन दिया। उन्होंने बताया कि राष्ट्र सेविका समिति महिलाओं का अखिल भारतीय संगठन है। इस संगठन में कार्यकर्ता का विशेष महत्व है। कार्यकर्ता निर्माण के लिए इस तरह के प्रशिक्षण वर्ग लगाए जाते है। इस प्रारम्भिक वर्ग के माध्यम से बहनों का मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास करते हुए समिति के प्रति विश्वास व आत्मीयता के भाव का निर्माण किया जाता है।

कार्यक्रम के अंत में विभाग संचालिका सुश्री नीलम पंवार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। वर्ग को सफल बनाने में वर्ग व्यवस्था प्रमुख श्रीमती भारती परमार ,विभाग संपर्क प्रमुख श्रीमती अल्का गुप्ता, श्रीमती रामबाईसा, श्रीमती कमला बोस नगर कार्यवाहिका, श्रीमती कृष्णा अरोड़ा विभाग बौद्धिक प्रमुख, सुश्री ज्योत्सना राजपुरोहित विभाग प्रचार प्रमुख, ने सेवाएं देकर वर्ग संपन्न करवाया।

1000022967

दिनांक 05-01-2026 को दीक्षांत समारोह प्रातः 6 बजे संपन्न हुआ जिसमें भारत माता का पूजन किया व प्रांत कार्यवाहिका श्रीमती सुमन रावलोत द्वारा पुष्प के रूप में पाथेय प्राप्त कर सभी सेविकाओं ने मां भारती की निरंतर साधना का संकल्प लेकर अपने-अपने गंतव्य स्थान हेतु प्रस्थान किया।

सोशल शेयर बटन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Archives

Recent Stories

Scroll to Top