4 जनवरी 2026 को आदर्श विद्या मंदिर लंगेरा, बाड़मेर में राष्ट्र सेविका समिति के 7 दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में अध्यक्ष महोदया प्रेम लता जी वासु, मुख्य अतिथि सरोज कवंर जी , वर्गाधिकारी पंकज जी चौधरी,विभाग कार्यवाहिका श्रीमती भावना जी चौधरी, पालक विस्तारिका तृप्ति शर्मा, वर्ग कार्यवाहिका जमना जी पुरोहित,और बाड़मेर जिला कार्यवाहिका दुर्गा जी के सानिध्य में कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। अध्यक्ष उद्बोधन- प्रेम लता जी वासु द्वारा रहा ।

कार्यक्रम में शिक्षार्थियों द्वारा वर्ग में सिखाए गए दंड , नियुद्ध , यष्टि , योगचाप , योगासन आदि का प्रात्येक्षिक के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। वर्गाधिकारी जी ने वृत निवेदन में बताया कि इस कड़कड़ाती सर्दी में 30 दिसंबर 2025 से 05 जनवरी 2026 तक 7 दिवसीय प्रारंभिक वर्ग लगाया गया। इस वर्ग में बाड़मेर विभाग के 3 जिलों के 14 खण्डों से 88 शिक्षार्थी, शिक्षिका, प्रबंधिका, अधिकारी सहित 119 की संख्या रही। प्रात: 05: 30 से रात्रि 10:00 बजे तक की कठिन दिनचर्या और अनुशासन का पालन करते हुए इन दिनों में चिंतन सूत्र, योगासन, प्रातः शाखा, लेखन कार्य, बौद्धिक व बिंदु संकलन, आचार पध्दति, चर्चा, कार्यशाला, भजन- गीत अभ्यास, आनंद वेला आदि में भाग लेकर आत्म निर्माण किया।
कार्यक्रम में जोधपुर प्रांत की प्रांत कार्यवाहिका श्रीमती सुमन जी रावलोत ने बौद्धिक वक्ता की भूमिका में सद्गुण निर्मिति का केंद्र शाखा विषय पर उद्बोधन दिया। उन्होंने बताया कि राष्ट्र सेविका समिति महिलाओं का अखिल भारतीय संगठन है। इस संगठन में कार्यकर्ता का विशेष महत्व है। कार्यकर्ता निर्माण के लिए इस तरह के प्रशिक्षण वर्ग लगाए जाते है।

इस प्रारम्भिक वर्ग के माध्यम से बहनों का मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास करते हुए समिति के प्रति विश्वास व आत्मीयता के भाव का निर्माण किया जाता है कार्यक्रम के अंत में विभाग कार्यवाहिका श्रीमती भावना जी चौधरी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। वर्ग को सफल बनाने में वर्ग व्यवस्था प्रमुख वंदना जी, कमला जी राजपुरोहित, संतोष जी, गायत्री जी, कमला जी चौधरी, संगीता जी, ममता जी ने सेवाएं दी।