राष्ट्र सेविका समिति का 7 दिवसीय प्रारम्भिक वर्ग 30 दिसम्बर से प्रारम्भ।
जालौर । शीतकालीन अवकाश की अवधि में जालोर विभाग का राष्ट्र सेविका समिति का प्रशिक्षण वर्ग आज 31 दिसम्बर को उदघाटन सत्र के साथ श्री शांतिनाथ बालिका उच्च माध्यमिक, आदर्श विद्या मंदिर, सिरे मंदिर रोड़, शीतला माता मंदिर के सामने जालोर में प्रारंभ हुआ।

कड़ाके की सर्दी के समय में 7 दिन तक चलने वाले इस वर्ग में जालोर विभाग के 3 जिलों के सभी खण्डों से 141 शिक्षार्थी , 18 शिक्षिकाएँ, 16 प्रबंधिका, 2 अधिकारी मिलाकर कुल 177 संख्या है।
इस प्रकार आज प्रातः यज्ञ हवन में सभी सेविकाओं के द्वारा आहुतियाँ डाली गई तत्पश्चात उदघाटन सत्र में प्रान्त प्रचारिका मा. ऋतु शर्मा के उद्धबोधन से समिति का यह प्रारम्भिक वर्ग प्रारंभ हुआ। मा. ऋतु शर्मा ने राष्ट्र सेविका समिति की स्थापना, समिति के विस्तृत स्वरूप, कार्यकर्ता निर्माण में प्रशिक्षण वर्गों का महत्व विषय पर बोलते हुए , महिला संगठन की आवश्यकता एवं समिति लक्ष्य की जानकारी दी।

आज के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता श्रीमती मधु भाटी ने की । इस प्रारम्भिक वर्ग में भाग ले रही विभाग भर से आई हुई गृहिणियाँ तरुणियाँ, विद्यार्थी सेविकाएँ , अगले 7 दिनों तक शारीरिक, बौद्धिक प्रशिक्षण के साथ साथ विभिन्न राष्ट्रीय सामाजिक व संगठनात्मक विषयों पर चर्चा, उद्धबोधन व कार्यक्रमों से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।
इस प्रारम्भिक वर्ग में वर्गाधिकारी श्रीमती भाग्यवंती परमार, वर्ग कार्यवाहिका श्रीमती बाली सैन, मा.विभाग संचालिका सुश्री नीलम पंवार, विभाग कार्यवाहिका श्रीमती बीना शर्मा सहित विभाग की पदाधिकारी उपस्थित रहीं ।