नागपुर, 24 जून 2025 । राष्ट्र सेविका समिति की वं.प्रमुख संचालिका वी.शांता कुमारी जी ने 24 जून को नागपुर में विगत 15 दिनों से चल रहे प्रवीण शिक्षा वर्ग के समापन समारोह में कही। उन्होंने आगे कहा कि “सर्वे भवन्तु सुखिन:” यह हमारा गुण है। हमने कभी किसी का अहित नहीं सोचा ना किया लेकिन जब हमारे राष्ट्र पर संकट आया तो हमने उसका जवाब भी दिया है। वर्तमान में हमने “ऑपरेशन सिंदूर” की ऐतिहासिक सफलता को देखा है।
प्रवीण शिक्षा वर्ग करने का अर्थ है पूर्णत्व की ओर जाना।हर विषय पर पूर्णत्व को प्राप्त करना। हर विषय पर ‘परफेक्शन’ प्राप्त करने को हम प्रवीण कहते हैं।
इस समापन समारोह में रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला के पूर्व निदेशक डॉ.प्रहलाद रामराव जी प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंच पर वं.प्रमुख संचालिका मा.शांताक्का जी,मा.प्रमुख कार्यवाहिका अन्नदानम सीता गायत्री जी, वर्गाधिकारी श्रीमती ललिता गुप्ता जी उपस्थित रहीं।

प्रवीण शिक्षा वर्ग का वृत-
• 28 प्रांतों से 101 सेविकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया
• शिक्षार्थी मे 32 ग्रहणी, 33 उद्यमी महिलाएं तथा 36 उच्च शिक्षा प्राप्त तरुणियां
• सात प्रांतों से एक या अधिक वर्ष के लिए समिति कार्य करने का संकल्प लेने वाली विस्तारिकाएं सम्मिलित
• प्रातः ब्रह्म मुहूर्त मे 4:00 बजे जागरण से लेकर रात्रि 10:30 बजे दीपविसर्जन तक विविध गतिविधियों का आयोजन रहा
• विभिन्न विषयों पर व्याख्यान, चर्चा तथा कार्यशालाओं का आयोजन रहा
• योग, व्यायाम, खेल के अतिरिक्त आत्मरक्षा हेतु दंड तथा यष्टि और नियुद्ध का भी प्रशिक्षण दिया गया
• रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम के समय में अतिसुंदर लोक कला तथा अभिनव की प्रस्तुतियां रही
सेविका बहने आज 25 जून प्रातः दीक्षांत के बाद अपने कार्य क्षेत्र में जाकर कार्य विस्तार करेंगी तो निश्चित ही अपने ध्येय की पूर्णता को साकार करेंगी।