Vsk Jodhpur

श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर परिसर स्थित अंगद टीला पर प्रभु श्रीराम लला की गिलहरी

गिलहरी योगदान की कहावत आप सब ने सुनी होगी

जब भगवान श्री राम समुद्र पर पुल बनवा रहे थे तब एक गिलहरी भी अपने मुंह से कुछ रेती समुद्र में डाल रही थी उस गिलहरी को पता था कि इतनी कम रेती से कुछ नहीं होगा लेकिन उससे जो हो सका उससे जो संभव था उतना योगदान उसने भगवान जी को किया

भगवान श्री राम ने उसके पीठ पर हाथ फेरा तब से कहावत है कि गिलहरी के पीठ पर चार लकीरें भगवान श्री राम के अंगुलियों द्वारा अंकित है

गिलहरी योगदान को याद करते हुए भगवान श्री राम मंदिर के परिसर में अंगद टीले  पर एक गिलहरी की प्रतिमा भी लगाई गई है

img 20250908 wa00195630037809720576790
सोशल शेयर बटन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Archives

Recent Stories

Scroll to Top