भारत ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नया इतिहास रचते हुए SEBEX 2 नामक विस्फोटक विकसित किया है, जिसे दुनिया के सबसे घातक गैर-परमाणु विस्फोटकों में गिना जा रहा है। नागपुर स्थित इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड (EEL) द्वारा ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत विकसित SEBEX 2 को भारतीय नौसेना ने सर्टिफाई किया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पारंपरिक टीएनटी (TNT) से 2.01 गुना अधिक विनाशकारी है, यानी इसका ब्लास्ट प्रभाव दोगुने से भी ज्यादा है।
SEBEX 2 उच्च गलनांक (HMX) अवधारणा-आधारित विस्फोटक है, जो न केवल बमों, बल्कि तोप के गोले, वॉरहेड्स और अन्य सैन्य गोला-बारूद की मारक क्षमता को भारी मात्रा में बढ़ा सकता है। इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि बिना वजन बढ़ाए ही हथियारों की विध्वंसक शक्ति को कई गुना बढ़ाया जा सकता है। इसका मतलब है कि भारतीय सेना अब कम वजन वाले हथियारों से भी दुश्मन के बंकर, सुरंग या बख्तरबंद ठिकानों को कहीं अधिक प्रभावी ढंग से नष्ट कर सकेगी।
SEBEX 2 का विकास और परीक्षण भारतीय वैज्ञानिकों की मेहनत और तकनीकी नवाचार का प्रमाण है। भारतीय नौसेना द्वारा किए गए परीक्षणों में इसकी क्षमता को पूरी तरह प्रमाणित किया गया है। इससे पहले ब्रह्मोस मिसाइल के वॉरहेड में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक 1.50 TNT समकक्ष था, जबकि SEBEX 2 की क्षमता 2.01 TNT समकक्ष है, जो इसे भारत का सबसे शक्तिशाली पारंपरिक विस्फोटक बनाता है।
इस उपलब्धि से भारतीय सेना की मारक क्षमता में क्रांतिकारी इजाफा होगा, साथ ही रक्षा निर्यात के क्षेत्र में भी भारत को नई ऊंचाई मिलेगी। दुनिया भर में सैन्य शक्तियों के बीच हथियारों की होड़ के इस युग में SEBEX 2 के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बड़ी मांग देखी जा रही है। यह उपलब्धि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपनों को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
SEBEX 2: भारत का TNT से दोगुना घातक विस्फोटक, सैन्य शक्ति में ऐतिहासिक छलांग
- Mayank Kansara
- June 20, 2025
- 5:16 pm

Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Email
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Email