राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने हाल ही में एक सार्वजनिक मंच पर “ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर विदेशी मीडिया द्वारा फैलाई जा रही भ्रामक खबरों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि विदेशी मीडिया और पाकिस्तान समर्थित प्रचार तंत्र ने भारत के खिलाफ गलत सूचनाएं फैलाने की कोशिश की, जबकि सच्चाई बिल्कुल अलग है। डोभाल ने चुनौती देते हुए कहा, “मुझे एक भी ऐसी तस्वीर दिखाइए जिसमें भारत को कोई नुकसान हुआ हो, यहां तक कि एक टूटा हुआ कांच भी।” उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की ओर कोई क्षति नहीं हुई, जबकि पाकिस्तान के 13 एयरबेस और नौ आतंकी ठिकानों को बेहद सटीकता के साथ निशाना बनाया गया।
NSA डोभाल ने यह भी स्पष्ट किया कि पश्चिमी मीडिया ने पाकिस्तान के दावों को बिना किसी तथ्यात्मक पुष्टि के प्रचारित किया, जबकि सैटेलाइट इमेजरी और जमीनी हकीकत में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर केवल 23 मिनट चला, जिसमें भारत ने पूरी तरह स्वदेशी तकनीक, ब्रह्मोस जैसी मिसाइलें और अपनी इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया। डोभाल ने इस मिशन को ‘आत्मनिर्भर भारत’ की रक्षा नीति का उत्कृष्ट उदाहरण बताया और कहा कि अब भारत किसी भी खतरे का जवाब अपनी तकनीक और संसाधनों से देने में सक्षम है।
अजित डोभाल ने यह भी खुलासा किया कि भारत-चीन सीमा पर 2020 के टकराव के बाद ही भारत ने रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता की दिशा में अभूतपूर्व तेजी लाई। इसी का परिणाम है कि ऑपरेशन सिंदूर जैसी सटीक कार्रवाई अब पूरी तरह भारतीय तकनीक और हथियारों से संभव हो सकी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और उसके समर्थक मीडिया ने भारत में नुकसान दिखाने के लिए झूठे वीडियो और फर्जी तस्वीरों का सहारा लिया, लेकिन सच्चाई यही है कि भारत की सैन्य कार्रवाई पूरी तरह सफल और एकतरफा थी।
डोभाल के इस सख्त और तथ्यपरक बयान ने न केवल पाकिस्तान, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया के सामने भी भारत की सैन्य क्षमता, रणनीतिक सोच और सूचना-युद्ध में बढ़त को उजागर कर दिया है। यह संदेश साफ है कि भारत अब न केवल सीमाओं पर, बल्कि सूचना के मोर्चे पर भी पूरी तरह सतर्क और सक्षम है।
NSA अजित डोभाल का विदेशी मीडिया पर करारा प्रहार: “ऑपरेशन सिंदूर” पर भ्रामक खबरों को लेकर सख्त संदेश
-
Mayank Kansara
- 11 July 2025
- 6:18 pm