भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने देश के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए अपना पहला पूर्णत: स्वदेशी कॉम्बैट ड्रोन Archer NG विकसित किया है। यह ड्रोन न सिर्फ दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाला है, बल्कि तुर्की जैसे एडवांस्ड ड्रोन निर्माता देशों को भी हैरान कर देने वाला Game Changer साबित हो रहा है। Archer NG की सबसे बड़ी खासियत है इसकी लेज़र हथियारों से लैस मल्टी-रोल क्षमताएँ, जिसका मतलब है अब भारतीय सशस्त्र बलों के पास अत्याधुनिक दूरी से लक्ष्य भेदी स्मार्ट मिसाइल, लेजर-गाइडेड गोला-बारूद और रियल टाइम इंटेलिजेंस शेयरिंग वाला प्लेटफॉर्म उपलब्ध हो गया है।
Archer NG एक MALE (Medium Altitude Long Endurance) क्लास UAV है, जो करीब 30,000 फीट की ऊँचाई पर 34 घंटे लगातार उड़ान में रह सकता है। इसका नया ट्विन-बूम डिजाइन, 1,700 से 1,800 किलो तक अधिकतम टेकऑफ वेट और 400 किलो तक हथियार या सेंसर ले जाने की क्षमता इसे वैश्विक तकनीक के बराबर खड़ा करता है। यह ड्रोन स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड वेपन्स (SAAW), एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल, लेज़र-गाइडेड बम और 100 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाले लूटरिंग म्यूनिशन जैसे शस्त्र प्रणालियों से लैस है। इसकी मदद से भारतीय सेना ज़रूरत पड़ने पर सीमावर्ती क्षेत्रों में Pinpointed अटैक समेत निगरानी और रियल टाइम डेटा शेयरिंग के साथ नेटवर्क-केंद्रित ऑपरेशन्स में जबरदस्त बढ़त हासिल कर सकेगी।
इस प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि Archer NG पूरी तरह से भारतीय तकनीक, DRDO, BEL और निजी रक्षा कंपनियों की साझेदारी से बनकर तैयार हुआ है। इससे भारत हथियारों के आयात पर निर्भरता कम कर तकनीकी आत्मनिर्भरता के पथ पर बड़ी छलांग लगा रहा है। अब न सिर्फ निगरानी और हमला, बल्कि दुश्मन के एंटी-ड्रोन सिस्टम को भी मात देने की रणनीति अपनाई जा सकती है।
तुर्की, इज़राइल या अमेरिका के ड्रोनों की बराबरी में Archer NG को आना, भारत को ग्लोबल डिफेंस सप्लाई चेन का मजबूत खिलाड़ी बना सकता है। ड्रोन के संभावित निर्यात से विदेशी मुद्रा कमाई का नया रास्ता भी खुलता है। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के मिशन को Archer NG से जबरदस्त रफ्तार मिलेगी, जहां भविष्य में और ज्यादा स्मार्ट, एडवांस्ड वर्ज़न सामने आ सकते हैं।
निस्संदेह, DRDO का Archer NG भारतीय सेना को नई शक्ति, आधुनिक तकनीक और वैश्विक प्रतियोगिता में विशेष पहचान दिलाने को तैयार है।
DRDO का कमाल: भारत का पहला लेज़र हथियारों से लैस Combat Drone Archer NG
-
Mayank Kansara
- 20 July 2025
- 9:13 pm