जम्मू-कश्मीर के बहुचर्चित पहलगाम आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड को भारतीय सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत मार गिराया। यह ऐक्शन 28 जुलाई 2025 को श्रीनगर के समीप दचिगाम नेशनल पार्क के पास रग्ड लिडवास इलाके में चलाया गया, जिसमें सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से भाग लिया।
जांच और खुफिया एजेंसियों की महीनों की छानबीन के बाद दोपहर 11 बजे शुरू हुई इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन खूंखार पाकिस्तानी आतंकियों को सेना ने घेरकर मार डाला। मारे गए आतंकियों में मुख्य मास्टरमाइंड हाशिम मूसा उर्फ़ सुलैमान शाह (Suleiman Shah/Hashim Musa) शामिल था, जिस पर 20 लाख रुपये का इनाम था और जो पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) का पूर्व कमांडो था। सुलैमान शाह ने न केवल 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन वैली में हुए उस निर्मम हमले की साजिश रची थी, जिसमें 26 बेकसूरों की जान गई, बल्कि कश्मीर में और भी कई दहशतगर्द घटनाएँ कर चुका था.
ऑपरेशन महादेव: कैसे मिला कामयाबी का सूत्र
खुफिया एजेंसियों ने आतंकियों के उपग्रह संदेश और मोबाइल सिग्नल को इंटरसेप्ट करके आतंकियों की सही जगह का पता लगाया।
सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए इलाके की घेराबंदी और ड्रोन सर्विलांस के जरिये ऑपरेशन शुरू किया।
तीनों आतंकियों को भागने का मौका नहीं मिला—लगभग तीन घंटे चली मुठभेड़ में सभी ढेर कर दिए गए.
सेना ने मौके से 17 ग्रेनेड, एक M4 कार्बाइन, दो AK-47 रायफल और अन्य हथियार बरामद किए। ऑपरेशन अभी भी जारी है और सेक्युरिटी फोर्सेज ने इलाके में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
यह ऑपरेशन न सिर्फ आतंक के मास्टरमाइंड के सफाए के रूप में सुरक्षा बलों की बड़ी जीत है, बल्कि पीड़ित परिवारों के लिए न्याय और कश्मीर घाटी में आतंक के नेटवर्क पर करारा हमला भी है। पाकिस्तानी सेना के पूर्व कमांडो का इस तरह अंतिम सफाया होने से इलाके की सुरक्षा और जनता का भरोसा मजबूत हुआ है।
सुरक्षा एजेंसियों ने स्पष्ट किया है—जिस किसी ने भी भारत की ज़मीन पर मासूमों का खून बहाने की साजिश रची, उसका हश्र यही होगा। ऑपरेशन महादेव भारत की आंतरिक सुरक्षा और आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की सबसे बड़ी मिसाल बन गया है।
OP MAHADEV
— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) July 28, 2025
Contact established in General Area Lidwas. Operation in progress.#Kashmir@adgpi@NorthernComd_IA pic.twitter.com/xSjEegVxra