संघ कार्य के सौ वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मातृशक्ति प्रमुख जन गोष्ठी का आयोजन जोधपुर काजरी के सभागार में किया गया।
कार्यक्रम में मंच पर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह मा. दत्तात्रेय होसबाले मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त श्रीमती प्रतिभा सिंह रही साथ ही प्रांत संघ चालक हरदयाल वर्मा ने कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे, कार्यक्रम में 300 से अधिक प्रबुद्ध महिलाओं ने भाग लिया।

पुष्पार्चन के बाद मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त श्रीमती प्रतिभा सिंह जी ने अपने उद्बोधन में महिलाओं को आह्वान किया कि वे अपनी शक्ति को पहचाने और उसका सही दिशा में प्रयोग करें। पे बैक टू समिति के मूल मंत्र पर आगे उन्होंने बताया कि किसी भी संस्कृति का अंधा अनुकरण करने के बजाय हर संस्कृति की अच्छी बातों को ग्रहण करना चाहिए, लेकिंन मूल में भारत रहे।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह मा. दत्तात्रेय होसबाले ने मातृशक्ति को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि भारत की आत्मा का चिंतन और उसे आचरण में लाने की कोशिश ही संघ का मूल है।
उन्होंने अपने प्रबोधन में बताया कि जैसे घर मे माता अपने संतान को उचित शिक्षा देती है वैसे ही संघ शाखा में व्यक्ति निर्माण का कार्य होता है। उन्होंने कहा कि जैसे घर में माता अपने संतान को उच्च शिक्षा देती है वैसे ही संघ शाखा में व्यक्ति निर्माण का कार्य होता है। उन्होंने भारतीय संस्कृति को जीवन पद्धति बताते हुए कहा कि विविधताओं में एकता भारत की विशेषता है। मातृशक्ति के जागरण से ही समाज सशक्त, समरस और राष्ट्र के प्रति जागरूक बनता है।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र जैसे चिकित्सा, प्रशासनिक, कला ,क्रीड़ा एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी महिलाएंँ उपस्थित रही।महिलाओं के साथ में दत्तात्रेय जी ने खुला संवाद किया और महिलाओं द्वारा संघ कार्य पर जिज्ञासाओं का उन्होंने उत्तर दिया । साथ ही कार्यक्रम में कई तरह के सुझाव मातृशक्ति द्वारा दिए गए।
कार्यक्रम में क्षेत्र कार्यवाह जसवंत खत्री, क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम जी, राजस्थान प्रान्त प्रचारक विजयानंद जी, प्रान्त कार्यवाहिका डॉ सुमन रावलोत, प्रांत प्रचारिका ऋतु शर्मा उपस्थित रहे।मंच संचालन डॉ. कंचन चारण ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रगीत वंदे मातरम का सुमधुर गायन एडवोकेट दुर्गा चौहान ने किया ।गरिमा तिवारी द्वारा अतिथि परिचय दिया गया ।उसके बाद पुष्पा जाँगिड़ द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की गई। ‘शून्य से शतक तक ‘ संघ गीत का काव्य गीत शैलजा माहेश्वरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन पर नीलम भारद्वाज द्वारा कल्याण मंत्र कराया गया।
इस अवसर पर स्नेहा मेहता, शिल्पा अग्रवाल, हिमाद्री सोनी,चेतना सोनी, रेखा मोघे उपस्थित रहे।
खीमाराम
प्रांत कार्यवाह, जोधपुर