पचपदरा मंडल का विराट हिंदू सम्मेलन 18 जनवरी 2026 को पचपदरा नगर में साधु-संतों के सानिध्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
पचपदरा साल्ट खड़ेश्वर बालाजी मंदिर के महंत राजनाथ जी महाराज ने समाज से नशा मुक्त रहकर देश और समाज के लिए कार्य करने का आग्रह किया। रंजीत आश्रम बालोतरा के महामंडलेश्वर श्री अमृत राम जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज संगठित होकर और एक साथ रहकर ही देश के विकास में अपना योगदान दे सकता है।
ब्रह्माकुमारी आश्रम पचपदरा की संचालिका साध्वी बहिन अस्मिता जी ने कुटुंब प्रबोधन विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए परिवार को संस्कारित करने की बात कही।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजेश कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज संगठित होकर ही देश की सारी समस्याओं का समाधान कर सकता है। उन्होंने कहा कि आज देश की स्थिति को देखते हुए हिंदू समाज को संगठित रूप से एक सम्मिलित शक्ति के रूप में कार्य करने की आवश्यकता है। समाज संगठित एवं संस्कारित होगा, तभी देश की सारी समस्याओं का समाधान संभव होगा।

कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार खारवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह मांगीलाल वैष्णव, जिला कार्यालय बाबूलाल प्रजापत सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र जी भाटी ने किया।