राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विजयादशमी से अपने शताब्दी वर्ष की शुरुआत कर रहा है। सौ वर्ष पूर्व परम पूज्य डा केशवराम बलिराम हेडगेवार जी ने जो बीज बोया था आज वह एक विशाल वट वृक्ष बन गया है जिसकी शाखाएं संपूर्ण देश में ही नहीं अपितु विश्व में भी फैल रही है। जोधपुर में इसका सूत्रपात 84 वर्ष पूर्व हुआ था । वर्तमान महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस के दादाजी श्री गोविंद फडनवीस जी ने बख्तावरमलजी के बाग से इसकी शुरुआत की थी। शुरुआती दिनों में 100 से अधिक लोग शाखा से जुड़ गए थे। उस समय गोविंद जी यहां अपने मामा जी के घर पढ़ाई करने के लिए आए हुए थे। 1943 में संघ के दूसरे सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर श्री गुरु जी का जोधपुर प्रवास रहा था। और यही उनका एक कार्यक्रम भी हुआ था जिसमें शाखा आने वाले और आसपास रहने वाले लोगों की सहभागिता रही। वहां से जो यात्रा शुरू हुई आज लगभग 145 बस्तीयो मे 300 शाखाएं नियमित चल रही है। और आस पास के गांवों कस्बों मंडलों तहसील आदि तक पहुंच गई है।

जोधपुर मे शताब्दी स्मरणोत्सव की शुरुआत 34 बस्तीयो मे पथ संचलन और शस्त्र पुजन से होगी यह उत्सव 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलेगा।