Vsk Jodhpur

दो दिवसीय प्रवास पर 13–14 दिसंबर को जोधपुर रहेंगे संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले

संघ शताब्दी पर आयोजित प्रमुख जन गोष्ठियों में होंगे सहभागी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मा. सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले जी 13 एवं 14 दिसंबर को जोधपुर प्रांत के दो दिवसीय प्रवास पर पधार रहे हैं।

इस प्रवास में वे प्रांत केंद्र जोधपुर में संघ शताब्दी विषयक, प्रमुख जन गोष्ठियों में सहभागिता करेंगे। समाज के विविध क्षेत्रों के प्रमुख जनों से के मध्य वक्तव्य व संवाद द्वारा संघ कार्य के सौ वर्ष व पंच परिवर्तन सहित समाजिक वैचारिक संवाद के कार्यक्रम रहेंगे अपने प्रवास के दौरान 13 दिसंबर को मा. सरकार्यवाह जी काजरी सभागार में आयोजित समाज जीवन की प्रमुख महिलाओं की गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में उद्बोधन व संवाद रहेगा, इसके पश्चात् 14 दिसंबर को जोधपुर महानगर के चार भागों में से एक भाग की प्रमुख जन गोष्ठी में वे संघ के शताब्दी वर्ष की परिकल्पना और समाज-आधारित कार्यों पर संवाद करेंगे।

14 दिसंबर को इसी क्रम में IIT जोधपुर परिसर के सभागार में चयनित प्रतिनिधियों हेतु अंग्रेज़ी भाषा में एक विशिष्ट प्रमुख जन गोष्ठी आयोजित की गई है, जिसमें मा. सरकार्यवाह जी का वक्तव्य एवं संवाद रहेगा — जैसा कि सर्वविदित है—संघ कार्य के शताब्दी वर्ष में देशभर मे प्रमुख कार्यक्रमों की श्रृंखला में जोधपुर प्रांत में— मंडल बस्ती अनुसार शस्त्र पूजन व पथ संचलन के कार्यक्रम एवं व्यापक गृह सम्पर्क अभियान पूर्ण किए जा चुके है और इसी क्रम में प्रमुख जन गोष्ठियों का क्रम चल रहा है, आगामी श्रृंखला में मंडल बस्ती पर हिंदू सम्मेलन, सामाजिक सद्भाव बैठकें, युवा आधारित कार्यक्रम, सहित अधिकतम स्थानों तक शाखाओं का विस्तार जैसे कार्य रहेंगे।

मा. सरकार्यवाह जी इस प्रवास में प्रांत टोली, विभाग प्रचारक ,कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे, जिसमें संगठनात्मक कार्यों , शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों तथा पंच परिवर्तन पर चर्चा होगी।

सोशल शेयर बटन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Archives

Recent Stories

Scroll to Top