मथानिया, जोधपुर। राष्ट्र सेविका समिति, जोधपुर विभाग का सात दिवसीय ‘प्रारंभिक शिक्षा वर्ग’ दिनांक 30 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक बालिका आदर्श विद्या मंदिर, मथानिया में आयोजित किया गया।
सहभागिता और प्रशिक्षण
इस वर्ग में तीन जिलों की 127 शिक्षार्थी बहनों सहित शिक्षिकाओं, प्रबंधिकाओं और अधिकारियों को मिलाकर कुल 160 बहनों ने सहभागिता की। विभाग कार्यवाहिका डॉ. जया दाधीच ने बताया कि वर्ग के दौरान शिक्षार्थियों ने कठोर दिनचर्या एवं अनुशासन का पालन करते हुए समिति के परिचय व कार्यप्रणाली को समझा। बौद्धिक विषयों के साथ-साथ शारीरिक अभ्यास के द्वारा बहनों का उत्साहवर्धन किया गया।

व्यक्तित्व विकास एवं गतिविधियाँ
सात दिवस की कठिन दिनचर्या में शिक्षार्थियों ने पूर्ण निष्ठा एवं उत्साह के साथ नियमों का पालन किया। शारीरिक अभ्यास, बौद्धिक सत्र, गीत, खेल एवं सामूहिक गतिविधियों के माध्यम से सेविकाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सेवा भाव का विकास किया गया।
समापन समारोह एवं अतिथि
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती कैलाश कंवर (पुलिस इंस्पेक्टर) एवं अध्यक्षता श्रीमती कांता जी (संभावित सुधार) द्वारा की गई। अतिथियों का परिचय श्रीमती मीना पुरोहित द्वारा दिया गया।
मुख्य वक्ता श्रीमती चंद्रकला रांकावत ने ‘सदगुण निर्माण का केंद्र: शाखा’ विषय पर बौद्धिक पाथेय (उद्बोधन) दिया। इस वर्ग में शिक्षार्थियों को वर्ग अधिकारी डॉ. संगीता दाधीच व वर्ग कार्यवाहिका श्रीमती संगीता पंवार का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

सफल आयोजन
कार्यक्रम का संचालन गुनीता कंवर द्वारा किया गया। यह वर्ग प्रांत अधिकारी श्रीमती चंद्रकांता भंडारी एवं अन्य विभाग व जिला अधिकारियों के सानिध्य में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।