Vishwa Samvad Kendra Jodhpur

समदड़ी खण्ड के भलरो का बाड़ा गाँव मे विजयादशमी उत्सव पर स्वमसेवकों ने निकाला भव्य पथसंचलन

Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Email

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समदड़ी खण्ड के मण्डल केंद्र भलरो का बाड़ा गाँव मे विजयादशमी उत्सव पर स्वमसेवकों ने निकाला भव्य पथसंचलन
250 स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश मे घोष कि धुन पर कदमताल करते हुए गाँव के मुख्य मार्गों पर पथसंचलन किया। इस दौरान ग्रामीणों मे भी उत्साह का माहौल दिखाई दिया और जगह- जगह संचलन कर रहे स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा और भारत माता की जय, वंदे मातरम, केशव कि जय-जय के नारो से स्वागत किया गया। निश्चित समय 4:45 बजे संचलन समापन स्थल श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर परिसर मे पहुचा जहा पर विराट हिन्दू सम्मेलन और शस्त्र पूजन के साथ ध्वज प्रदान किया गया। मंच पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे पूज्य महंत हरी भारती जी एवं खण्ड संघचालक माननीय दिलीप जी सोनी तथा मुख्य वक्ता बाड़मेर विभाग प्रचारक आदरणीय जगदीश कुमार जी उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता जगदीश जी ने अपना उद्बोधन संघ परिचय से शुरुआत करते हुए बताया कि ‘मातृवत परदारेषु परद्रव्येषु लोष्ठवत आत्मवत सर्वभूतेषु य: पश्यति स:’ समाज चरित्रवान बन जातिवाद को भूलाकर सभी एक साथ चले, भारत मे कभी जातिगत भेदभाव नही रहा , यह कुछ कालखंड मे हमारे समाज को तोड़ने के लिए प्रायोजित रूप से फैलाया षड्यंत्र है। विजयादशमी पर सभी हिन्दुओ को अपने घरो मे शस्त्र पूजन करने का आग्रह किया गया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Email
Archives
Scroll to Top