Vsk Jodhpur

बाबा रामदेव की नगरी में नेत्र कुंभ 2025

33 दिन में एक लाख से अधिक लोगों की आंखों की जां

रामदेवरा, जैसलमेर, 2 सितंबर 2025 । लोकदेवता बाबा रामदेव की पावन भूमि पर आयोजित नेत्र कुंभ 2025 सेवा और समर्पण की मिसाल बन गया। दिव्यांग सशक्तिकरण हेतु समर्पित राष्ट्रीय संगठन ‘सक्षम’ के तत्वावधान में 1 अगस्त से 2 सितंबर तक चले इस 33 दिवसीय नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा महाकुंभ ने हजारों लोगों की जिंदगी में नई रोशनी भर दी।

प्रमुख उपलब्धियां :

कुल दिवस – 33

पंजीकरण – 1,02,950

नेत्र जांच – 1,00,797

चश्मा व दवा वितरण – 85,337

ऑपरेशन हेतु चिन्हित – 6,234


देशभर से आए नेत्र विशेषज्ञों और सेवाभावी कार्यकर्ताओं ने इस अवधि में लाखों लोगों की आंखों की जांच कर जरूरतमंदों को चश्मा, दवाइयाँ और उपचार उपलब्ध कराया। जिन मरीजों को गंभीर नेत्र रोग थे, उन्हें ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया।

श्रद्धा और सेवा का संगम

आयोजन समिति ने बताया कि इस सेवा महायज्ञ का उद्देश्य दूरदराज़ ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाना था। स्थानीय लोगों ने इसे बाबा रामदेव की नगरी में श्रद्धा और सेवा का अद्भुत संगम बताते हुए कहा कि नेत्र कुंभ ने हजारों परिवारों को प्रकाशमय भविष्य दिया है।

सोशल शेयर बटन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Archives

Recent Stories

Scroll to Top