Vishwa Samvad Kendra Jodhpur

नागाणा गांव में सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण

Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Email

वाल्मीकि समाज की बेटी का विवाह राजपूत ठिकाना परिवार में धूमधाम से करवाया।

खंड कल्याणपुर :- बालोतरा जिले के ग्राम नागाणा के आनन्द भवन राज श्री नागाणा नागणेचा हेमवाटिका ठिकाना सजनसिंह परिवार ने सामाजिक समरसता की पहल करते हुए अपने गांव के वाल्मिकी समाज के परिवार की बेटी कुसुमलता का विवाह अपने रावले मे एक मंडप बनाकर विवाह सम्पन्न करवाया, इसमे गाँव के लोगों ने भी बढ़चढ़ कर शामिल हुए। देश मे छुआछूत की धारण को समाप्त कर सामाजिक समरसता के भाव को बढ़ावा देने को लेकर गाँव नागाणा के सज्जनसिंह ने बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया।


 एक बडा परिवार हमारा, पुरखे सब के हिंदु हैं
थाय अथाह जहां की महिमा, गहरा जैसे सिंधु हैं

संस्कृति सबकी एक चिरंतन खून रगो में हिंदू है

इस भाव के साथ समाजजनों द्वारा संपादित इस सामूहिक मंगल कार्य में श्री सज्जनसिंह नागणेचा का महत्त्व पूर्ण योगदान है जो कि संघ के दायित्ववान कार्यकर्ता है।

गांव के दलित वाल्मीकि समाज की बेटी कुसुमलता का विवाह धूमधाम से करने को लेकर निर्णय लेते हुए समस्त खर्च वहन किया। मंगलवार को नागौर के गांव दुकोसी से सुबह नौ बजे गांव नागाणा बारात पहुंचने पर सजनसिंह, परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों बड़े उत्साह से स्वागत किया। साथ ही दूल्हे को घोड़ी पर बिठाकर तोरण को वंदन किया गया l विवाह के समय फेरे लेते समय सजनसिंह व उनकी धर्मपत्नी जोड़े से मंडप में साथ बैठे। इस आयोजन में सम्पूर्ण रूप से समरसता का भाव देखा गया सभी हिन्दू समाज एक ही एक जाजम पर बैठ कर सभी ने भोजन किया।
इस आयोजन में नागणेचा परिवार नागाणा, गांव चौधरी पुनाराम गोदारा, ठाकुर हरिसिंह मांगी, भीमकरण करनोत बागावास, चंपालाल अतिरिक्त बीडीओ, भोमाराम बोस अराबा, केसाराम सुथार नागाणा, अमराराम धायल, बालूसिंह चारण थुंबली, डूंगरराम मेघवाल रामदेवपुरा, शिवलाल मेघवाल, आवड़दान चारण धर्मसर, घेवरसिंह राजपुरोहित मेघावास, जसराज पटेल कल्याणपुर, जुगराज सुथार कल्याणपुर, संजयसिंह बालोतरा सहित नागाणा गांव सहित आसपास गांवो के सभी मौजिज लोग उपस्थित रहे l

Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Email
Archives
Scroll to Top