Vishwa Samvad Kendra Jodhpur

TRENDING
TRENDING
TRENDING

राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख कार्यवाहिका अन्नदानम सीता गायत्री 5 से 16 जनवरी प्रांत के प्रवास पर जोधपुर पहुंची

राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख कार्यवाहिका अन्नदानम सीता गायत्री 5 से 16 जनवरी ,प्रांत के प्रवास पर जोधपुर पहुंची

राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख कार्यवाहिका अन्नदानम सीता गायत्री 11 दिवसीय जोधपुर प्रांत के प्रवास पर 4 जनवरी सायंकाल जोधपुर पहुंची है।

वार्षिक क्रम के प्रांतीय प्रवास पर प्रमुख कार्यवाहिका प्रांत के सभी विभागों पाली,जालोर, बाड़मेर, जालौर, नागौर, बीकानेर व श्री गंगानगर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी।



प्रांत कार्यवाहिका डॉ सुमन रावलोत के अनुसार 5 जनवरी प्रातः जोधपुर पहुंच कर 17 जनवरी प्रातः तक सभी विभागों में प्रवास क्रम में विभिन्न बैठकों में कार्य विस्तार की जानकारी लेंगी।

img 20250104 wa00232401798139244117415

इस प्रवास के दौरान सभी स्थानों पर विभाग अनुसार बैठके, सहित प्रबुद्ध महिलाओ के सम्मेलनो, बाड़मेर में पथ संचलन, अन्य स्थानों पर शाखा संगम, नागौर में मकर संक्रांति उत्सव के कार्यक्रम निर्धारित किये गए है ,
अपने प्रवास के क्रम में बाड़मेर के चौहटन स्थित विरात्रा माता दर्शन, श्री गंगानगर प्रवास में भारत-पाक सीमा दर्शन, जालौर प्रवास में सुंधा माता दर्शन, और बीकानेर में देशनोक माताजी के दर्शन करेंगी।

इसके अलावा प्रमुख कार्यवाहिका अन्नदानम सीता गायत्री स्थानीय कार्यकर्ताओं, से कार्य विस्तार व दृढ़ीकरण पर संवाद भी इस प्रवास में रहेगा।
    

प्रमुख कार्यवाहिका अन्नदानम सीता गायत्री के इस प्रवास में उनके साथ समिति की प्रांत सह कार्यवाहिका गजेंद्र कंवर, प्रांत प्रचारिका ऋतु शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित साथ रहेंगे।

प्रांत कार्यवाहिका
डॉ सुमन रावलोत

सोशल शेयर बटन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Archives

Recent Stories

Scroll to Top