Vsk Jodhpur

जोधपुर में 84 साल पहले‌ पहली शाखा की शुरुआत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विजयादशमी से अपने शताब्दी वर्ष की शुरुआत कर रहा है। सौ वर्ष पूर्व परम पूज्य डा केशवराम बलिराम हेडगेवार जी ने जो बीज बोया था आज वह एक विशाल वट वृक्ष बन गया है जिसकी शाखाएं संपूर्ण देश में ही नहीं अपितु विश्व में भी फैल रही है। जोधपुर में इसका सूत्रपात  84 वर्ष पूर्व हुआ था । वर्तमान महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस  के दादाजी  श्री गोविंद फडनवीस जी  ने बख्तावरमलजी के बाग से इसकी शुरुआत की थी। शुरुआती दिनों में 100 से अधिक लोग शाखा से जुड़ गए थे। उस समय गोविंद जी यहां अपने मामा जी के घर पढ़ाई करने के लिए आए हुए थे। 1943 में  संघ के दूसरे सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर श्री गुरु जी का जोधपुर प्रवास रहा था। और यही उनका एक कार्यक्रम भी हुआ था जिसमें शाखा आने वाले और आसपास रहने वाले लोगों की सहभागिता रही। वहां से जो यात्रा शुरू हुई आज लगभग 145 बस्तीयो मे 300 शाखाएं नियमित चल रही है। और आस पास के गांवों कस्बों मंडलों तहसील आदि तक पहुंच गई है।

17593740787654770065809218113549

जोधपुर मे शताब्दी स्मरणोत्सव की शुरुआत 34 बस्तीयो मे पथ संचलन और शस्त्र पुजन से होगी यह उत्सव 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलेगा।

सोशल शेयर बटन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Archives

Recent Stories

Scroll to Top