Vsk Jodhpur

धर्म परिवर्तन के आरोप में अनूपगढ़ में एजेंट पोलश बारजो व पिता-पुत्र पर केस, शांति भंग में दो गिरफ्तार

2mjggc7o anupgarh dharma
आरोपी पौलश बारजो

अनूपगढ़ में ईसाई मिशनरी ‘फ्रेंड्स मिशनरी प्रेयर बैंड’ का एजेंट शादी का लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहा था; तीन साल में 454 हिंदुओं को कर चुका कन्वर्ट

अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर)। धर्म परिवर्तन के आरोप में अनूपगढ़ पुलिस ने 13 सितंबर को दो युवकों पोलश बारजो और उनके पिता के खिलाफ कार्रवाई की। दोनों पर शांति भंग करने और धर्म परिवर्तन कराने के आरोप हैं। सालों से अनूपगढ़ में सक्रिय ‘फ्रेंड्स मिशनरी प्रेयर बैंड’ नामक ईसाई संगठन के एजेंट के रूप में पोलश बारजो 3 साल में लगभग 454 हिंदुओं को ईसाई धर्म में परिवर्तन करा चुका है।

पुलिस के मुताबिक, पोलश बारजो शादी का लालच देकर लोगों को ईसाई बनाने का अपराध करता था। उसने झूठे आश्वासन देकर गरीब लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया। इससे कई परिवार टूट गए हैं। अनूपगढ़ के मोहल्लों में इसकी सक्रियता रही। अब पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र भी दिया है।

इस मामले में पुलिस ने की जांच और कई लोगों के बयान दर्ज किए। कथित तौर पर पोलश बारजो पिछले कई वर्षों से जमीनों की खरीद-फरोख्त कर चर्च के लिए जमीन जुटाने का काम भी कर रहा था।

2007 से 2022 के बीच प्रतिवेदन में उल्लेख है कि उसने तुलनात्मक रूप से बड़ी संख्या में हिंदू परिवारों को कन्वर्ट किया। यह धर्म परिवर्तन 2003 में शुरू हुआ था।

अनूपगढ़ पुलिस प्रशासन ने कहा है कि धर्म परिवर्तन रोकने के लिए कानूनी कार्रवाई की जा रही है, मगर प्रदेश में अभी प्रभावी नियंत्रण नहीं हो सका है। वहीं, यूपी में पिछले 14 साल से इस पर सख्त नियंत्रण है।

सोशल शेयर बटन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Archives

Recent Stories

Scroll to Top