Vishwa Samvad Kendra Jodhpur

प्रचार विभाग की सोशल मीडिया कार्यशाला सम्पन्न

Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Email


प्रतिभागियों ने सीखा स्वयं का चैनल बनाना
राष्ट्रीय स्वयंसेवक
संघ के प्रचार विभाग की सोशल मीडिया कार्यशाला आयोजित

DSC07749

जोधपुर, 02 जुलाई। दूरसंचार के
क्षेत्र में हो रहे क्रान्तिकारी बदलाव जनता के लिए नई सौगात लाए है। लोग अब खुद का
विडियो चैनल बना पूरी दुनिया को दिखा सकते है। जोधपुर के सक्रिय सोशल मीडिया यूजर्स
ने रविवार को विडियो बनाकर स्वयं का चैनल कैसे चलाया जाये
, इसकी पूरी प्रक्रिया
को विस्तार से जाना। मौका था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जोधपुर महानगर के प्रचार विभाग
के तत्वाधान में एक दिवसीय सोशल मीडिया कार्यशाला का। इसका आयोजन कमला नेहरु नगर स्थित
आदर्श विद्या मन्दिर के भव्य सभागार में किया गया। इस कार्यशाला में कुल
205 प्रतिभागियों ने भाग
लिया।
इस बारे में जानकारी
देते हुए महानगर प्रचार प्रमुख डॉ.अभिनव पुरोहित ने बताया कि प्रचार माध्यमों का सकारात्मक
उपयोग हो
, इसी ध्येय के साथ यह कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की शुरुआत सरस्वती माँ
और भारम माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुई।
DSC07740प्रान्त सोशल मीडिया प्रमुख
डॉ.अनिल गुप्ता ने प्रथम सत्र को सम्बोधित करते हुए फेसबुक के सुरक्षा मानकों और अन्य
विशिष्ट सुविधाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ. गुप्ता ने कहा कि यूजर्स को फेसबुक
से कार्य समाप्त होने के बाद लॉग आउट होना बहुत जरुरी है। साथ ही सेटिंग में जाकर लोकेशन
वाले सिक्युरिटी ऑप्शन को क्लिक कर भी अपने अकाउंट की सुरक्षा बढ़ा सकते है।
कार्यशाला का द्वितीय
सत्र यू ट्यूब वेब साइट पर था। इसे सम्बोधित करते हुए डॉ.चन्देश शर्मा ने प्रतिभागियों
को यू ट्यूब वेब साइट पर अकाउंट खोलने
, विडियो अपलोड करने एवं स्वयं का चैनल बनाने की प्रक्रिया समझाई। शर्मा ने विभिन्न
एप के माध्यम से विडियो डाउन लोड करने की प्रक्रिया भी बताई।
कार्यशाला का तृतीय
और अन्तिम सत्र प्रसिद्ध वेब साइट ट्विटर पर था। इस सत्र को अभिषेक पुरोहित ने सत्र
को सम्बोधित करते हुए हैश टैग करना
, टैªण्ड करना एवं रिट्विट करने की प्रक्रिया को बताया। पुरोहित ने कहा कि ट्विटर पर
कोई प्राईवेसी पॉलिसी नही होती अतः पूर्णतः सोच विचार कर उचित शब्दों के माध्यम से
अपनी बात कहनी चाहिये।
DSC07760
कार्यशाला के समापन
पर प्रान्त कार्यवाह श्याम मनोहर जी  ने इस प्रकार के आयोजन की सार्थकता बताते हुए प्रतिभागियों
से सिखाई गई तकनीको का अभ्यास व निरन्तर प्रयोग करने पर बल दिया। उन्होंने राष्ट्र
निर्माण के लक्ष्य को ध्यान में रखकर कलम का उपयोग करने आव्हान किया। उन्होंने कहा
कि सोशल मीडिया के माध्यम से हमें समाज को जोड़ने का कार्य करना है।
कार्यशाला का संचालन
महानगर सोशल मीडिया प्रमुख डॉ.शैलेन्द्र शर्मा ने किया। अन्त में विभाग प्रचार प्रमुख
दीपक जी कच्छवाह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Email
Tags
Archives
Scroll to Top