जोधपुर, 2 सितंबर 2025। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक का आयोजन इस बार जोधपुर में 5 से 7 सितंबर तक होने जा रहा है। बैठक को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। स्वयंसेवकों की टीम कार्यक्रम स्थल को व्यवस्थित व सुचारू बनाने में जुटी हुई है।

सोमवार को संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी के जोधपुर आगमन के साथ ही बैठक की गतिविधियों ने और गति पकड़ ली। मंगलवार को सरकार्यवाह मा. दत्तात्रेय होसबले जी, सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल जी, सी. आर. मुकुंदा जी, अरुण कुमार जी, रामदत्त चक्रधर जी, आलोक कुमार जी, अतुल लिमये जी तथा कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मनमोहन वैध जी सहित कई अखिल भारतीय पदाधिकारी बैठक स्थल पर पहुंचे। इसके साथ ही अन्य सहभागी पदाधिकारियों का जोधपुर पहुंचने का क्रम लगातार जारी है।

बैठक का आयोजन आदर्श डिफेंस एंड स्पोर्ट्स अकैडमी के नवीन भवन और संपूर्ण परिसर में किया जा रहा है। यहां लगभग 150 से अधिक स्वयंसेवक विभिन्न व्यवस्थाओं में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। इनमें रक्षा प्रबंधन, कार्यालय व्यवस्था, साज-सज्जा, स्वच्छता, आपूर्ति और भोजन व्यवस्था जैसे दायित्व प्रमुख हैं।
 
								 
											 
		
		
		 
		
		
		 
		
		
		 
		
		
		 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
														 
														 
														 
														 
														