Vsk Jodhpur

विमुक्त घुमंतू समुदाय के लोग अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर आवाज उठाएं : दुर्गादास

घुमंतू जाति उत्थान न्यास के समारोह में 140 प्रतिभाओं का किया सम्मान
घुमंतू, अर्द्ध घुमंतू व विमुक्त जाति प्रतिभा सम्मान समारोह गुरुवार को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में हुआ। – मुख्य वक्ता अखिल भारतीय घुमंतू कार्य – प्रमुख दुर्गादास ने कहा कि प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे मंचों की बहुत जरूरत है। आप और हम अलग नहीं हैं। हममें कोई छूत-अछूत नहीं है, हम सब एक हैं, आपके और हमारे महापुरुष एक – हैं। घुमंतू समाज देशभक्त, स्वाभिमानी और सम्पन्न समाज है। सभी से जातियों में न बंटने की अपील करते हुए कहा कि हम सभी विमुक्त घुमंतू समुदाय के लोग अपने अधिकारों के लिए एकत्रित होकर आवाज उठाएं।

140 से अधिक प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
कार्यक्रम संयोजक महेंद्र प्रताप चौधरी ने बताया कि समारोह में 140 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान कालूनाथ, रूपनाथ सहित अंतरराष्ट्रीय कालबेलिया कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। घुमंतू जाति उत्थान न्यास जोधपुर महानगर संयोजक लूणाराम सैन नेव्यास की उपलब्धियों और समाजहित के कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा घुमंतू जातियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

15 अगस्त के बाद दस्तावेज बनाने की प्रक्रिया
समारोह के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अविनाश गहलोत ने कार्यों की विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि सरकार व विभाग 15 अगस्त के बाद विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर सभी लोगों के दस्तावेज बनाने के कार्य किए जाएंगे। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने कहा कि इन जातियों को मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

सोशल शेयर बटन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Archives

Recent Stories

Scroll to Top