फ्रांस की प्रतिष्ठित विमान निर्माता कंपनी डसॉल्ट एविएशन ने पहली बार अपने सबसे लोकप्रिय बिजनेस जेट फाल्कन 2000 का निर्माण फ्रांस के बाहर भारत में करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस उद्देश्य के लिए डसॉल्ट एविएशन ने रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर की सहायक कंपनी रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर लिमिटेड (RAL) के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। पेरिस एयर शो में हुई इस घोषणा के साथ ही भारत वैश्विक एयरोस्पेस उद्योग में एक नया मुकाम हासिल करने जा रहा है।
इस समझौते के तहत महाराष्ट्र के नागपुर में अत्याधुनिक फाइनल असेंबली लाइन स्थापित की जाएगी, जहां फाल्कन 2000 बिजनेस जेट्स का निर्माण होगा। यह पहली बार है जब डसॉल्ट एविएशन फ्रांस के बाहर अपने फाल्कन जेट्स का निर्माण करेगी। इससे भारत अमेरिका, फ्रांस, कनाडा और ब्राजील जैसे चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए अगली पीढ़ी के बिजनेस जेट्स बनाते हैं।
डसॉल्ट रिलायंस एयरोस्पेस लिमिटेड (DRAL) इस परियोजना के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा, जहां न केवल फाल्कन 2000, बल्कि फाल्कन 6X और 8X के असेंबली प्रोग्राम्स के लिए भी भारत को वैश्विक सप्लाई चेन में प्रमुख स्थान मिलेगा। कंपनी की योजना है कि 2028 तक पहला ‘मेड इन इंडिया’ फाल्कन 2000 जेट बाजार में आ जाएगा, जिसका इस्तेमाल कॉरपोरेट और सैन्य दोनों उद्देश्यों के लिए किया जा सकेगा।
इस साझेदारी से भारत की एयरोस्पेस विनिर्माण क्षमताओं को नई मजबूती मिलेगी और देश को ‘मेक इन इंडिया’ तथा ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन के तहत वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी। नागपुर में बनने वाले इन जेट्स के जरिए न केवल देश में उच्च तकनीकी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि भारत वैश्विक एयरोस्पेस वैल्यू चेन में भी एक अहम केंद्र के रूप में उभरेगा। यह कदम भारतीय विमानन क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जो आने वाले वर्षों में देश को एविएशन सुपरपावर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
अब भारत में बनेगा डसॉल्ट फाल्कन 2000: नागपुर बनेगा वैश्विक बिजनेस जेट निर्माण का केंद्र
- Mayank Kansara
- June 19, 2025
- 8:37 am

Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Email
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Email