Vsk Jodhpur

नागौर शारदा बाल निकेतन की होनहार छात्रा पूजा चौधरी को सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने किया सम्मानित

पूजा चौधरी का किया अभिनंदन

माता-पिता से प्राप्त की जानकारी

सरसंघ चालक माननीय डॉ मोहन भागवत का मिला पावन सान्निध्य

आदर्श शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित शारदा बाल निकेतन की बहन  पूजा चौधरी का राजस्थान में द्वित्तीय स्थान रहा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा का परिणाम जारी रहने पर विद्यालय की बहन ने 99. 50  प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय सरसंघचालक डॉ.मोहन भागवत का पावन सान्निध्य प्राप्त हुआ। माननीय डॉ. भागवत ने बालिका को साफा पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। साथ ही बहन के पिता राम प्रताप भादू व माता जेनी देवी को भी हार्दिक बधाई व शुभकामना दी। माननीय सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने बालिका  को बधाई देते हुए भविष्य की शुभकामना देते हुए भविष्य के लक्ष्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बालिका ने बताया कि वह 11वीं कक्षा में गणित विषय लेकर आईआईटी करने की इच्छुक है। इस अवसर पर विद्या भारती के राजस्थान क्षेत्र निरीक्षक गंगा विष्णु बिश्नोई ने विद्या भारती के जोधपुर प्रांत के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर आदर्श शिक्षण संस्थान के संरक्षक हनुमान सिंह देवड़ा, शारदा बाल निकेतन के प्रधानाचार्य गेनाराम गुरु, श्रीमती कमला चारण व अरविंद बोडा  भी उपस्थित रहे। स्वागत व अभिनंदन का कार्यक्रम भगिनी निवेदिता छात्रावास में हुआ। 2016 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में इसी भगिनी निवेदिता छात्रावास का लोकार्पण माननीय सरसंचालक डॉक्टर भागवत के कर कमलों द्वारा किया गया।

images 178772661105716119002
सोशल शेयर बटन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Archives

Recent Stories

Scroll to Top