नागौर, 24 मई 2025 – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी अखिल भारतीय योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष स्वयंसेवकों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए संघ शिक्षा वर्गों का आयोजन करता है। इन वर्गों में स्वयंसेवक न्यूनतम सुविधाओं में अधिकतम श्रम साधना करते हुए संघ कार्य की गहराई को आत्मसात करते हैं।
इसी क्रम में राजस्थान क्षेत्र का कार्यकर्ता विकास वर्ग (प्रथम वर्ष) वर्तमान में नागौर के शारदा बाल निकेतन में संचालित हो रहा है, जिसमें 40 वर्ष से कम आयु के स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। इस वर्ग में राजस्थान के सभी जिलों से चयनित शिक्षार्थी स्वयंसेवक भागीदारी कर रहे हैं।
वर्ग के सर्वाधिकारी हनुमान सिंह देवड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पावन अवसर पर पूजनीय सरसंघचालक माननीय मोहन जी भागवत का तीन दिवसीय नागौर प्रवास निर्धारित है। वे 25 से 28 मई 2025 तक इस वर्ग में उपस्थित रहेंगे और स्वयंसेवकों के साथ नियमित दैनिक कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे।
यह प्रवास केवल एक औपचारिक उपस्थिति नहीं, बल्कि शिक्षार्थी स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणा, आत्मबल एवं मार्गदर्शन का अवसर होगा। पूजनीय सरसंघचालक जी का सान्निध्य प्रत्येक स्वयंसेवक के जीवन में नवचेतना का संचार करता है, जिससे वे संघ कार्य को और अधिक समर्पण एवं दृढ़ता के साथ आगे बढ़ा सकें।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का यह प्रयास युवा कार्यकर्ताओं को संगठित, अनुशासित एवं समाज-हितैषी नेतृत्व के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
–
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नागौर में शिक्षा वर्ग : पूजनीय सरसंघचालक मोहन जी भागवत का तीन दिवसीय प्रवास
-
रोहिताश गोदारा
- 24 May 2025
- 9:20 pm