Vishwa Samvad Kendra Jodhpur

TRENDING
TRENDING
TRENDING

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 15 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग, संघ शिक्षा वर्ग पाली (विशेष) प्रारंभ

# हीट वेव और 46 डिग्री से अधिक गर्मी की परवाह न करके स्वयंसेवक पहुंचे प्रशिक्षण लेने

# राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 15 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग, संघ शिक्षा वर्ग (विशेष) प्रारंभ

पाली, 23 मई 2025 | वर्तमान समय में सोशल मीडिया, मोबाइल, परिवार से कुछ पल दूर रहना भी मुश्किल सा लगता है लेकिन जब मन में देश, समाज के लिए कुछ करने व खुद को साधने का प्रण हो तो यह संभव हो जाता है। ऐसा ही देखने को मिला जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 15 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग विशेष का शुभारंभ स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर, मंडिया रोड प्रांगण में हुआ जहां स्वयंसेवक हीट वेव और 46 डिग्री से अधिक गर्मी की परवाह न करते हुए प्रशिक्षण लेने पहुंचे।

वर्ग कार्यवाह धन्नाराम ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की योजना से देशभर में विभिन्न स्थानों पर संघ के स्वयंसेवक को प्रशिक्षण देने के लिए विभिन्न प्रकार के वर्ग संचालित हो रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोधपुर प्रांत का 15 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग (विशेष) का प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ हुआ। जो 6 जून समापन तक चलेगा। उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि पूज्य संत मनोहर दास जी महाराज भागीरथी गौ सेवा संस्थान पाली और सर्वाधिकारी पुराराम का उद्बोधन स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ।

उद्घाटन सत्र में मनोहर दास जी महाराज ने कहा कि सामान्य लोगों में यह आश्चर्य जनक है की आज के आर्थिक व भौतिक युग में स्वयं के सुख के लिए मनुष्य पर्यटक के रूप में विभिन्न स्थानों पर जाते हैं। दूसरी ओर संघ के स्वयंसेवक इस भीषण गर्मी में संघ व राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए संघ के कार्य विस्तार के लिए प्रशिक्षण लेने के लिए अपना घर परिवार छोड़कर 15 दिन तक मोबाइल से दूरी रखते हुए प्रशिक्षण ले रहे हैं।

प्रांत प्रौढ़ प्रमुख प्रवीण कुमार जैन ने बताया की स्वयंसेवक सुबह 4 बजे से रात्रि 10:15 तक कठोर दिनचर्या की पालना के साथ विभिन्न विषयों के प्रशिक्षण के लिए यहां आए हैं।

वर्ग पालक रामचंद्र ने बताया कि इस वर्ग में सेवा, संपर्क, प्रचार, पर्यावरण, सामाजिक समरस्ता, धर्म जागरण, कुटुंब प्रबोधन, ग्राम विकास व गौ संवर्धन गतिविधि का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। पर्यावरण की दृष्टि से वृक्षारोपण और जल संरक्षण के लिए भी कुछ नवाचार किए जाएंगे। प्रांत के 21 जिलों से 150 शिक्षार्थी व 30 शिक्षक एवं 30 प्रबंधक वर्ग में पूरे समय रहेगें।

img 20250523 wa01742726110283804864323
सोशल शेयर बटन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Archives

Recent Stories

Scroll to Top