Vsk Jodhpur

अफ़ग़ानिस्तान के जलालाबाद प्रांत में इस्लामिक कट्टरपंथी आतंकवादी शक्तियों द्वारा हिन्दू-सिखों की अमानवीय हत्या की कठोर शब्दों में भर्त्सना


मा. सरकार्यवाह सुरेश
(भय्याजी) जोशी द्वारा जारी वक्तव्य
दिल्ली।  अफ़ग़ानिस्तान के जलालाबाद प्रांत में
इस्लामिक कट्टरपंथी आतंकवादी शक्तियों द्वारा हिन्दू-सिखों की अमानवीय हत्या पर हम
गहरा शोक व्यक्त करते हुए इस दुष्कृत्य की कठोर शब्दों में
 भर्त्सना करते
हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सदगति व शोक-संतप्त परिवारों को
इस अकल्पनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
आशा है कि अफ़ग़ानिस्तान सरकार दोषियों को
चिन्हित कर कठोर दंड सुनिश्चित करेगी
 व भारत सरकार से आह्वान है
कि इस घटना की गंभीरता को समझते हुए उचित क़दम उठाये।
विश्व की सभी लोकतांत्रिक शक्तियों से आह्वान
है कि वे एकजुट होकर इस कट्टरपंथी आतंक को समूल नष्ट करने के लिए कठोर निश्चयात्मक
कार्रवाई करे।

Picture1

सोशल शेयर बटन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Archives

Recent Stories

Scroll to Top