हरियाणा की ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हिसार से गिरफ्तार किया गया है। ज्योति ‘Travel With Jo’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती हैं, जिसके 3.77 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 1.3 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।
आरोप और जांच
ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को भारत की संवेदनशील जानकारी भेजी।
पुलिस के अनुसार, वे 2023 में पाकिस्तान यात्रा के दौरान नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आईं। दानिश ने उन्हें पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से मिलवाया।
ज्योति ने व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर पाकिस्तानी एजेंट्स से बातचीत की और कई बार पाकिस्तान गईं।
जांच में सामने आया कि उन्होंने अपने मोबाइल में पाकिस्तानी एजेंट्स के नंबर फर्जी नामों से सेव कर रखे थे।
ज्योति के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 की धाराएं 3, 4, 5 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत केस दर्ज किया गया है।
कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है।
अन्य गिरफ्तारियां
इस जासूसी नेटवर्क से जुड़े हरियाणा और पंजाब से अब तक कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के जरिए देश की सुरक्षा में सेंध लगाने के नए खतरे को उजागर किया है। पुलिस और जांच एजेंसियां मामले की गहन जांच कर रही हैं।
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार
- Mayank Kansara
- May 17, 2025
- 9:40 pm

Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Email
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Email
Tags