Vishwa Samvad Kendra Jodhpur

TRENDING
TRENDING
TRENDING

बेंगलुरु प्रतिनिधि सभा में महाकुंभ व नेत्रकुंभ को लेकर आरएसएस सहसरकार्यवाह श्री मुकुंदा सी आर का संबोधन

cropped netra kumbh trans logo1813037204830420630


बेंगलुरु प्रतिनिधि सभा में महाकुंभ व नेत्रकुंभ को लेकर आरएसएस सहसरकार्यवाह श्री मुकुंदा सी आर का संबोधन

बेंगलुरु में आयोजित अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में आरएसएस सहसरकार्यवाह श्री मुकुंदा सी आर ने अपने वक्तव्य में हाल ही में संपन्न प्रयागराज महाकुंभ को भारत की आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक विरासत की एक अद्वितीय झलक बताया।

उन्होंने कहा कि, “प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ न केवल हिन्दू समाज के लिए, अपितु समस्त वैश्विक समुदाय के लिए एक सांस्कृतिक प्रेरणा का स्रोत रहा। यह भारत के सांस्कृतिक आत्मविश्वास की पुनः स्थापना का पर्व बन गया। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार व भारत सरकार को इस विशाल आयोजन के सफल, सुव्यवस्थित एवं आधुनिक आधारभूत ढांचे के लिए विशेष बधाई दी जानी चाहिए।”

सहसरकार्यवाह श्री मुकुंदा जी ने महाकुंभ में ‘सक्षम’ संगठन द्वारा आयोजित ‘नेत्रकुंभ’ की भी प्रशंसा की, जिसमें 2,37,964 लोगों की नेत्र जांच की गई, 1,63,652 चश्मों का निःशुल्क वितरण हुआ तथा 17,069 मोतियाबिंद ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न किए गए।

इसके साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण हेतु ‘एक थाली, एक थैली’ अभियान को भी उल्लेखनीय बताया। यह अभियान संघ की ‘पर्यावरण गतिक्रिया’ द्वारा पूरे देश में संचालित किया गया, जिसमें 14,17,064 स्टील की थालियाँ और 13,46,128 कपड़े की थैलियाँ एकत्रित कर महाकुंभ में वितरित की गईं ताकि प्लास्टिक के प्रयोग को रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल देश भर में बल्कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी चर्चित रहा, जो हमारी समाजहित की जागरूकता को दर्शाता है।


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डॉ358261479481624620
नेत्र कुंभ 2025 में दत्तात्रेय होसबळे जी का आगमन 🙏 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ w5771272322286803542
नेत्र कुंभ 2025 में दत्तात्रेय होसबळे जी का आगमन 🙏 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 18661624195028902499
सोशल शेयर बटन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Archives

Recent Stories

Scroll to Top