सामाजिक सरोकारों पर बनें फिल्में: जे. नन्द कुमार
नोएडा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख डा.जे.नन्द कुमार ने कहा कि फिल्में समाज का आईना होती हैं। सकारात्मक विषयों पर फिल्मों के निर्माण पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की फिल्मों से समाज में अच्छा संदेश जायेगा। फिल्मों में समाजिक सरोकारों को केन्द्रीय विषय के रूप में शामिल किया जाना चाहिए। नन्द कुमार ने उक्त बातें प्रेरणा मीडिया नैपुण्य संस्थान के सेक्टर 62 स्थित परिसर में आयोजित प्रेरणा फिल्म फेस्टिवल में कही।
उन्होंने फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने वाले विद्याथियों की रचनात्मक सोच की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि रचनात्मकता से देश और समाज को नई दिशा दी जा सकती है। इण्डियन इंस्टीट्यूट आॅफ मास कम्युनिकेशन (आईआईएमसी) के महानिदेशक के.जी. सुरेश ने फेस्टिवल में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके प्रयासों को समाज द्वारा प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया दिया। फिल्म सेंसर बोर्ड की सदस्य श्रीमती नीता गुप्ता ने फिल्म क्षेत्र में छात्राओं और महिलाओं के भी आने का आह्वान किया और कहा कि आधी आबादी पर बदलती सोच की अभिव्यक्ति फिल्मों में भी सकारात्मक तरीके से दिखनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन लोकसभा टीवी में एंकर रामवीर श्रेष्ठ ने किया। अध्यक्षता मारवाह स्टूडियो के अध्यक्ष संदीप मारवाह ने की। फिल्म फेस्टिवल का संयोजन सचिन सिंह ने किया।