Vishwa Samvad Kendra Jodhpur

राष्ट्र निर्माण में आचार्यों की भूमिका है महत्वपूर्ण: डॉ. कृष्ण गोपाल जी

Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Email
 

राष्ट्र निर्माण में आचार्यों की भूमिका है महत्वपूर्ण: डॉ. कृष्ण गोपाल जी

IMG 20160813 WA0022

IMG 20160813 WA001713 अगस्त, नई दिल्ली (इंविसंके). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह
डॉ. कृष्ण गोपाल जी ने विद्या भारती के प्राचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि
आचार्य केवल अध्यापक नहीं अपितु गुरु है, उसका समाज में गौरवमयी स्थान है. आचार्य
को अपने दायित्व को पहचानना चाहिए तथा प्रत्येक छात्र की क्षमता व समस्या को ध्यान
में रखकर उसकी अन्तर्निहित शक्तियों व गुणों के विकास का प्रयास करना चाहिए और
उसके जीवन को दिशा देनी चाहिए. माननीय कृष्ण गोपाल जी ने कहा कि शिक्षा केवल वही
है जो जीवन पर्यन्त याद रहे तथा जीवन को समाज एवं राष्ट्र हेतु उपयोगी बनाए. डॉ.
कृष्ण गोपाल जी ने विद्या भारती दिल्ली प्रान्त द्वारा नई दिल्ली के सिविक सेंटर
स्थित केदारनाथ साहनी सभागार में आयोजित आचार्य सम्मलेन में उक्त विचार प्रकट
किये.

Vidya+Bharati+Delhiइस कार्यक्रम में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के महामंत्री श्री
ललित बिहारी गोस्वामी के साथ विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री श्री शिव कुमार जी
एवं श्री हेमचंद जी का सानिध्य रहा. इनके अतिरिक्त विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के
अध्यक्ष श्री अशोक पाल जी, दिल्ली प्रान्त के अध्यक्ष श्री प्रवीण कान्त जी,
महामंत्री श्री राकेश गुप्ता जी तथा कोषाध्यक्ष श्री संतोष पाठक जी विद्या भारती
दिल्ली प्रान्त के अन्य पदाधिकारी तथा दिल्ली प्रान्त के 28 विद्यालयों से लगभग
1200 आचार्य सम्मलेन में उपस्थित थे.

 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Email
Tags
Archives
Scroll to Top