त्यागराज स्टेडियम से यात्रा को दिखाई जाएगी हरी झंडी, आपातकाल की 50वीं बरसी पर विशेष आयोजन
आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में विशेष आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ‘लोकतंत्र अमर रहे यात्रा’ को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह यात्रा देशभर में नागरिकों को संवैधानिक मूल्यों, लोकतांत्रिक अधिकारों और 1975 के आपातकाल से मिले ऐतिहासिक सबकों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली जा रही है।
इस आयोजन की जानकारी केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। मंत्रालय के अनुसार, ‘संविधान हत्या दिवस’ पर आयोजित यह यात्रा भारतीय लोकतंत्र की जीवंतता और उसकी अस्मिता की रक्षा के संकल्प को दोहराने का प्रतीक है।
इस पहल का आयोजन केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और दिल्ली सरकार के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है। यात्रा का उद्देश्य है कि देशभर में नागरिकों, विशेषकर युवाओं को यह बताया जाए कि 25 जून 1975 को लागू किया गया आपातकाल कैसे भारत के लोकतांत्रिक ढांचे पर सबसे बड़ा हमला था, जिसमें मौलिक अधिकारों को रौंदा गया, प्रेस की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगाया गया और हजारों राजनीतिक कार्यकर्ताओं को जेलों में ठूंस दिया गया।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के अलावा कई वरिष्ठ नेता, आपातकाल के प्रत्यक्षदर्शी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और छात्र-नौजवान भी भाग लेंगे। इस मौके पर एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी, जिसमें आपातकाल से जुड़ी दुर्लभ तस्वीरें, दस्तावेज, अख़बारों की कतरनें और जेल में बंद नेताओं की यादें प्रदर्शित की जाएंगी।
‘लोकतंत्र अमर रहे यात्रा’ विभिन्न राज्यों में जाकर वहां जन संवाद, संगोष्ठी, प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोकतंत्र के प्रति जनचेतना को और अधिक सशक्त करेगी।
संविधान दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों की ही तरह, अब आपातकाल की स्मृति को भी चेतावनी और जागरूकता के प्रतीक रूप में मनाया जा रहा है ताकि भविष्य में लोकतंत्र के खिलाफ किसी भी तरह की तानाशाही प्रवृत्ति को समय रहते पहचान कर रोका जा सके।
‘संविधान हत्या दिवस’ पर दिल्ली से शुरू होगी ‘लोकतंत्र अमर रहे यात्रा’, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे शुभारंभ
-
Mananya Singh
- 25 June 2025
- 10:01 am