Vishwa Samvad Kendra Jodhpur

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोधपुर प्रांत द्वारा आयोजित संघ शिक्षा वर्ग जालौर आदर्श विद्या मंदिर सिरे मंदिर रोड में शुभारंभ हुआ

 

जिसमें 18 से 40 वर्ष तक की आयु तक के स्वयंसेवक 15 दिन की कठोर तपस्या और साधना करेंगे शुभारंभ दिनांक 22 मई को शाम से शुरू हुआ जिसका उद्घाटन सत्र 23 मई 2025 को प्रातः हुआ जिसमें ब्रह्म ऋषि श्री भोमाराम जी महाराज का पावन सानिध्य रहा और बौद्धिककर्ता के रूप में श्री महावीर विभाग कार्यवाह नागौर रहे।

इस वर्ग का उद्घाटन भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया तत्पश्चात बौद्धिककर्ता श्री महावीर ने संघ के संघ शिक्षा वर्ग की समाज में भूमिका को बताते हुए “कृण्वन्तो विश्वमार्यम् एवं वसुदेव कुटुंबकम का भाव स्वयंसेवकों में किस प्रकार इस वर्ग के माध्यम से समाज तक जाए उसे पर प्रकाश डाला वहीं पावन सानिध्य भोमाराम जी महाराज ने संघ के अनुशासन व समय पालन की प्रशंसा करते हुए कहां की विश्व का सबसे बड़ा संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुशासन व समय बंधुता का दूसरा उदाहरण और कोई नहीं है

उन्होंने आगे कहा की संघत्व व राष्ट्रीयता यह दोनों एक ही है।  साथ ही उन्होंने वर्ग के सभी शिक्षार्थियों को मोबाइल के दुरुपयोग से बचने एवं साधु संतों के पावन सानिध्य में रहने की बात कही।

आदर्श विद्या मंदिर सिरे मंदिर रोड जालौर में चल रहे 15 दिवसीय इस वर्ग का समापन 7 जून को होगा इस वर्ग में अखिल भारतीय अधिकारी का भी प्रवास रहेगा इस दौरान वर्ग के सर्वाधिकारी श्री सुरेंद्र  वह प्रांत कार्यवाह खीमाराम व अन्य प्रांत, विभाग के कार्यकर्ता व समाज बंधु उपस्थित रहें ।

वर्ग कार्यवाह प्रदीप कौशिक ने बताया कि इस वर्ग 302 प्रशिक्षणथी प्रशिक्षण हेतु पश्चिमी राजस्थान से आए हैं जिसमें डॉक्टर इंजीनियर , किसान ,व्यवसायी, मजदूर व महाविद्यालय विद्यार्थी हैं जिसको 54 शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा ।

सोशल शेयर बटन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Archives

Recent Stories