Vsk Jodhpur

रामदेवरा मेले में लगेगा 33 दिवसीय नेत्रकुम्भ (नेत्र जाँच एवं उपचार महाशिविर): चंद्रशेखर

img 20250522 wa007414112149023161457408



देश भर में दिव्यांग जनों के लिए कार्य करने वाले सक्षम संगठन ने समाज में कार्य करने वाली सेवा संस्थओं के साथ मिलकर पिछले तीन कुंभ मेलों में आए श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क नेत्र जांच, दवा, चश्मा वितरण, उनके निवास के निकटतम अस्पताल में ऑपरेशन कार्य का सफल एवं प्रभावी आयोजन किया गया, लाखों लोगों की निःशुल्क नेत्र स्वास्थ्य चिकित्सा सेवा का नया प्रतिमान स्थापित किया।

पत्रकार वार्ता में सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मान्य चंद्रशेखर जी ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में शौर्य की धरती पोकरण के समीप स्थित सेवा एवं समरसता के स्थान रामदेवरा में बाबा रामदेवजी की समाधि स्थल पर प्रतिवर्ष लगने वाले मेले में इस वर्ष 1 अगस्त से 2 सितंबर 2025 तक 33 दिनों के लिए “लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्र कुम्भ 2025, रामदेवरा” का आयोजन किया जा रहा है। रामदेवरा आने वाले बाबा के लाखों भक्तों को इन 33 दिनों में 125000 से अधिक लोगों की आंख जांच, 1 लाख लोगों को निःशुल्क चश्मा व दवाई वितरण और लगभग 11000 लोगों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने का लक्ष्य लिया गया है। मेलार्थियों को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा का लाभ सुलभ हो सकेगा। सभी कार्य में कार्यकर्ता पूर्ण निष्ठा से लगे हुए हैं।

आयोजन समिति के उपाध्यक्ष श्री निर्मल गहलोत ने बताया कि इस महाशिविर में सक्षम के साथ राज्य सरकार और अन्य सेवा संस्थाए यथा श्री बाबा रामदेव सेवा समिति रामदेवरा, सीमाजन कल्याण समिति, नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाईजेशन, जनसेवा समिति जैसलमेर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विद्या भारती, विश्व हिन्दू परिषद, सेवा भारती, भारत विकास परिषद, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) इत्यादि संगठन भी सेवा कार्य में लगे हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेश जौहरी ने बताया कि राजस्थान के सभी पुराने 6 मेडिकल महाविद्यालय के प्रधानाचार्य और नेत्र विभाग के प्रमुख 21 सीनियर चिकित्सको की सलाहकार समिति के परामर्श एवं निर्देशन में यह महाशिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में सेवा देने वाले सभी डॉक्टर ऑप्टोमेट्रिस्ट मेडिकल स्टाफ का स्लॉट अनुसार रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, इस महाशिविर में उच्च तकनीक की मशीनों द्वारा नेत्र जांच का कार्य किया जाएगा और उच्च क्वालिटी के चश्मा का वितरण किया जाएगा

महासचिव खेताराम लीलड़ ने बताया कि इस महाशिविर के लिए राजस्थान के विभिन्न प्रतिष्ठित उद्योगपतियों ने आर्थिक सहयोग प्रदान करने का मंतव्य किया है। यह सम्पूर्ण आयोजन पश्चिम राजस्थान के प्रमुख संत महात्माओ के सान्निध्य में संपन्न होगा। और सभी उपस्थित सज्जनों का आभार प्रकट किया।

सोशल शेयर बटन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Archives

Recent Stories

Scroll to Top