भारत ने 28 मार्च 2025 को म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के बाद ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत मानवीय सहायता भेजी है।
राहत सामग्री की पहली खेप, जो करीब 15 टन वजनी है, यंगून एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक पहुंच चुकी है। इस सहायता पैकेज में टेंट, कंबल, स्लीपिंग बैग, खाद्य पैकेट, हाइजीन किट, जनरेटर और आवश्यक दवाएं शामिल हैं। इस सामग्री को भारतीय वायु सेना के C-130J विमान के जरिए हिंडन एयर फोर्स स्टेशन से भेजा गया। इसके साथ सर्च और रेस्क्यू टीम तथा चिकित्सा कर्मियों को भी राहत कार्यों में मदद के लिए भेजा गया है।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत संकट की इस घड़ी में अपने पड़ोसी देश के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा, “हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और जरूरत पड़ने पर और भी सहायता भेजी जाएगी।”
इस भूकंप ने म्यांमार में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है और थाईलैंड सहित आसपास के क्षेत्रों को भी प्रभावित किया है। इसमें भारी जनहानि और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। भारत के इस त्वरित राहत प्रयास से प्रभावित समुदायों को आवश्यक सहायता मिलेगी।
म्यांमार के अधिकारियों ने भारत की इस मानवीय सहायता के प्रति आभार व्यक्त किया और आपदा प्रबंधन में क्षेत्रीय सहयोग के महत्व को रेखांकित किया। ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत आने वाले दिनों में और भी राहत सामग्री भेजी जाएगी ताकि प्रभावित लोगों को निरंतर सहायता मिलती रहे।
भारत ने ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ शुरू किया, म्यांमार में भूकंप पीड़ितों को भेजी राहत सामग्री
-
vsk-jodhpur
- 29 March 2025
- 11:41 am