ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने पाकिस्तान को दो-टूक चेतावनी दी है कि अगर उसने भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले नहीं रोके, तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने साफ कहा कि भारत किसी भी कीमत पर पाकिस्तान की गुंडागर्दी और आतंक को बर्दाश्त नहीं करेगा।
दोराईस्वामी ने स्पष्ट किया कि भारत की सैन्य कार्रवाई पूरी तरह सटीक और आतंकवादी ढांचों के खिलाफ थी। उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो भारत और भी कड़ा जवाब देगा। अब फैसला पाकिस्तान को करना है-या तो शांति का रास्ता चुनो या अपने विनाश के लिए तैयार रहो।”
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी अपील की कि पाकिस्तान को आतंक का रास्ता छोड़ने के लिए मजबूर करें, वरना क्षेत्र में तबाही तय है। दोराईस्वामी ने पाकिस्तानी दावों को झूठा और हास्यास्पद बताया कि भारतीय फाइटर जेट्स गिराए गए हैं।
संदेश साफ है:
भारत अब पाकिस्तान की किसी भी नापाक हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर पाकिस्तान ने युद्ध का रास्ता चुना, तो उसे अपने किए की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। शांति का रास्ता पाकिस्तान के लिए आखिरी मौका है-वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।