Vishwa Samvad Kendra Jodhpur

पश्चिमी राजस्थान में तैयार हो रहा है सैन्य अधिकारी व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार करने का अभिनव केंद्र – शेखावत

विद्या भारती जोधपुर के द्वारा आर.के.दमानी राष्ट्रीय पुनरुत्थान और शिक्षा केंद्र के अन्तर्गत आदर्श डिफेंस एंड स्पोर्ट्स एकेडमी , लालसागर जोधपुर के द्वारा पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र में अद्भुत केंद्र स्थापित किया जा रहा। इस अकादमी के माध्यम से विद्यार्थीयों को सैन्य अधिकारी  एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करना है , जिसका लोकार्पण करने के लिए 25 अगस्त को भारत सरकार के माननीय रक्षा मंत्री श्रीमान राजनाथ सिंह जी, विद्या भारती के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री श्रीमान यतीन्द्र जी शर्मा एवं भामाशाह श्रीमान आर. के. दमानी जी द्वारा होना तय हुआ हैं ; जिसको मध्य नजर रखते हुए , 8 अगस्त को  जोधपुर सांसद , केंदीय मंत्री श्रीमान गजेंद्र सिंह जी शेखावत द्वारा अकादमी लालसागर परियोजना का अवलोकन किया गया । उसके पश्चात  लोकार्पण कार्यक्रम संबंधित बैठक हुई। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ बैठक में उपस्थित लालसागर परियोजना – सचिव व विद्या भारती प्रबन्ध समिति आदर्श विद्या मंदिर जोधपुर के अध्यक्ष – श्रीमान निर्मल जी गहलोत , जोधपुर पूर्व सांसद जसवंत सिंह जी बिश्नोई , उद्योगपति श्री देवेन्द्र सालेचा परियोजना सचिव शम्भू सिंह उपस्थित रहे। बैठक के पश्चात केंद्रीय मंत्री श्रीमान गजेंद्र सिंह जी द्वारा अकादमी स्टाफ से भी मुलाकात हुई । केंद्रीय मंत्री जी ने आगामी लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर के भव्य आयोजन हेतु दिशा निर्देश दिए और 16 अगस्त को बड़ी बैठक कर संपूर्ण व्यवस्थाएं पूरी करने की के लिए कहा। समिति अध्यक्ष श्रीमान निर्मल जी गहलोत ने संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा केंद्रीय मंत्री जी के सामने रखी।

सोशल शेयर बटन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Archives

Recent Stories

Scroll to Top